बाढ़ के पानी मे डूबने से तीन युवकों की मौत, एक लापता

बाढ़ के पानी मे डूबने से तीन युवकों की मौत, एक लापता

छपरा। हिटी
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बाढ़ के पानी में डूब कर तीन युवकों की मौत हो गयी। भेल्दी का एक युवक लापता है। युवकों की मौत से परिवार व गांव में मातम छा गया है। बाढ़ की विनाश लीला लोगों के जीवन पर अब भारी पड़ने लगी है। मढ़ौरा नगर के वार्ड तीन में पकहा निवासी मनोज नट के 20 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार बाढ़ के पानी में डूब गया। उसे मढ़ौरा रेफ़रल अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। रेफ़रल अस्पताल के बाहर मृतक के परिजनों और घर की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। घटना के बाद लोगो के आक्रोश को देखते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में मढ़ौरा पुलिस रेफ़रल अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। इधर घटना की सूचना पाकर विधायक जितेंद राय ने अपने चाचा पूर्व एमएलसी रघुवंश प्रसाद यादव को अस्पताल भेजा जहां पूर्व एमएलसी ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।
नहाने गए युवक की डूबकर मौत
बनियापुर थाना क्षेत्र के बनियापुर टोले अहरा पर गांव में नदी में नहाने गए 20 वर्षीय युवक की डूबकर मौत हो गई। मृतक अवकाश प्राप्त शिक्षक सरफुद्दीन का एकलौता पुत्र सोएब अख्तर बताया जाता है। वह बीए का छात्र था। एकलौते पुत्र की मृत्यु के बाद परिवार में मातम पसरा है। माता- पिता सहित सभी बहनों का रो-रो कर बुरा हाल बना था। युवक सात बहनों में सबसे छोटा था। वह पास में ही नदी में नहाने अपने मित्रों के साथ गया था। नदी के उफनाये जलस्तर के कारण उसे गहराई का अंदाजा नहीं मिल पाया। वह गहरे पानी में चला गया। गहरे पानी में डूबते-उतराते देखकर अन्य मित्रों को लगा कि वह नदी के पानी में नहा रहा है। पर देखते ही देखते युवक नदी की पानी में डूब गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

अन्य समाचार