दिव्यांग मतदाताओं को वोटिग में सहायता के लिए कर्मी नियुक्त

पूर्णिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के दिव्यांग मतदाताओं की बिहार विधान सभा चुनाव में भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसको लेकर पीडब्यूडी कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण अमरेश कुमार ने प्रखंड स्तर पर बुनियाद केंद्र के कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया है। नोडल पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विधान सभा चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए सदर अनुमंडल के श्रीनगर प्रखंड में मो. शब्बीर आलम और पंचम कुमार, जलालगढ़ में मो. जुनैद आलम, केनगर रितेश कुमार रमण, कसबा प्रखंड में भावेश कुमार गुंजन, पूर्णिया पूर्व में खुशबु साह, बायसी अनुमंडल के अमौर में मो. मोशामुल हसन, बैसा में राजा साहब, बायसी में बंदना भारती और राजेश कुमार, डगरुआ में मो. असीम कमर, राहुल कुमार शर्मा, धमदाहा अनुमंडल के बीकोठी में राजा अहमद राजी, भवानीपुर में आशीष कुमार झा, रुपौली में मनोज कुमार यादव और धमदाहा प्रखंड में श्रवण कुमार को प्रतिनियुक्त किया है। इसके अलावा बनमनखी प्रखंड में संध्या कुमारी को तैनात किया गया है। ये सभी कर्मी पंचायतवार भ्रमण कर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। साथ ही वे वैसे दिव्यांग मतदाता जो चलने फिरने में असमर्थ हैं ,उन्हें मतदान के दिन घर से मतदान केंद्र तक लाने और ले जाने के साथ- साथ मतदान केंद्र पर उनके लिए फोल्डेबल व्हील चेयर की व्यवस्था उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार 80 साल से अधिक आयु वाले दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

जरूरतमंद परिवार के बीच किया राशन वितरण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार