डीएसपी लेंगे सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

रक्सौल। भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा व्यवस्था का डीएसपी संजय कुमार झा जायजा लेंगे। इसकी जानकारी अनुमंडल पुलिस कार्यालय सूत्रों ने दी। बताया कि डीएसपी 15 अगस्त की पूर्व संध्या सीमावर्ती थाना क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था जायजा लेंगे। इसके लिए थानाध्यक्षों को पूर्व से आवश्यक दिशा निर्देश जिला पुलिस कप्तान ने दिया है। जिसमें नियमित वाहन जांच करने का आदेश दिया है। साथ ही अफवाह फैलाने वाले और सोशल मीडिया पर भड़काऊ बातें लिखने वाले लोगों को चिन्हित करने का निर्देश दिया था। यहां बता दें कि भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने विशेष सतर्कता का निर्देश दिया है। सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली थी कि भारत विरोधी संगठन बड़ी कार्रवाई की तैयारी में लगे हैं। आंतकी संगठन नेपाल के रास्ते चीन, पाकिस्तान के सहयोग से भारत के बड़े शहरों के सरकारी-गैरसरकारी महत्वपूर्ण स्थलों पर धमाका करने की साजिश कर सकते हैं। जिसको लेकर इंडो-नेपाल बार्डर की सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। डीएसपी श्री झा ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिसकर्मी समन्वय स्थापित कर अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ बेहतर सुरक्षा व्यवस्था करने में जुटे हैं। इसके साथ ही सूचनाओं का आदान - प्रदान कर एक-दूसरे के सहयोग से चिह्नित क्षेत्रों में संदिग्ध लोगों पर नजर रख रहे हैं।

स्टूडेंट सपोर्ट सिस्टम की मदद लें विद्यार्थी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार