विधानसभा चुनाव की तैयारी में करें पूरा सहयोग : डीडीसी

जहानाबाद। बिहार राज्य भारत स्काउट एंड गाइड कार्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर स्काउट गाइडों द्वारा स्वच्छता अभियान के कार्य के साथ हरिशंकर कुमार, जिला संगठन आयुक्त, भारत स्काउट और गाइड, जिला जहानाबाद द्वारा स्काउट गाइड द्वारा पूर्व में किए गए कार्य की समीक्षा की गई।उन्होंने बताया कि राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार गायत्री कुमारी और शुभम कुमार ने उड़ान प्रोजेक्ट के अंतर्गत 17 में 16, वैष्णवी केसरी के द्वारा 15 ,सोनाली कुमारी के द्वारा 13 , नाजमा और नाजनी खातून के द्वारा 10, सौरभ कुमार और स्नेहा कुमारी के द्वारा सात और सपना कुमारी के द्वारा चार प्रोजेक्ट पूरा किया गया। इसकी सूचना पीडीएफ बनाकर राज्य मुख्यालय को दे दी गई है। जिला उपविकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता ने मतदाता जागरूकता कार्य के संबंध में मिले निर्देश का पालन करने के लिए भी कंपनी कमांडर गायत्री कुमारी सहायक वैष्णवी केशरी, दल नायक शुभम कुमार सहायक राजीव कुमार, टोली नायक आदित्य कुमार, विकास कुमार और अंतिमा कुमारी को बताया कि हम सभी को आगामी विधानसभा में मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करने में सहयोग करने का गुर सिखाया। कहा कि लोग अधिक से अधिक अपने अपने मत का प्रयोग करें । इसके लिए कोविड-19 को देखते हुए हम सभी को व्हाट्सएप, ईमेल ,फेसबुक या अगर संभव हो तो व्यक्तिगत रूप से शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करें। स्वतंत्र यूनिट लीडर सह राज्य पुरस्कार से सम्मानित राजेश कुमार ने बताया कि मतदान हम सभी का मूल कर्तव्य है। हम लोग मतदान कर मजबूत सरकार का चयन करें । मौके पर मौजूद मुकेश कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय कैथालोदीपुर के सहायक शिक्षक ने कहा कि स्काउट एंड गाइड के माध्यम से जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है ।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार