एक हजार मतदाता पर बूथ बनाए जाने को लेकर चर्चा

गोपालगंज। जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। प्रशासनिक स्तर पर इसके लिए बैठकों का दौर तेज हो गया है। शुक्रवार को जिलाधिकारी अरशद अजीज ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर समाहरणालय स्थित कार्यालय में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान चुनाव से संबंधित सभी आवश्यक बिदुओं पर विमर्श किया गया।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन सूची अद्यतीकरण, मतदाता जागरूकता तथा निर्वाचन पूर्व तैयारियों के संबंध में विचार विमर्श किया। बैठक के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपना-अपना पक्ष रखा। डीएम ने सभी दलों से आदर्श आचार संहिता का अनुपालन तथा विधि व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया। बैठक के दौरान कोरोना संकट काल को देखते हुए एक हजार मतदाताओं पर मतदान केंद्रों की स्थापना को लेकर विमर्श किया गया। जिलाधिकारी अरशद अजीज ने बताया कि जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1906 है। लेकिन आयोग ने एक हजार मतदाता पर मतदान केंद्रों की स्थापना को लेकर तैयारी तेज करने को कहा है। इसके तहत जिले में 859 सहायक मतदान केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव है। तमाम सहायक मतदान केंद्रों को पूर्व के मतदान केंद्र परिसर में स्थापित करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। ताकि मतदाताओं को अधिक परेशानी नहीं हो। बैठक में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश लाल दास, अपर समाहर्ता वीरेंद्र प्रसाद, हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमण, जदयू के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल, भाजपा के राजू चौबे, राजद के इम्तेयाज अली भुट्टू, कांग्रेस से प्रेमनाथ राय शर्मा, ललन मांझी, बहुजन समाज पार्टी से महेश राम, लोजपा जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह मौजूद रहे।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार