स्टूडेंट सपोर्ट सिस्टम की मदद लें विद्यार्थी

मोतिहारी। स्नातक प्रथम खंड के परीक्षा परिणाम में यदि कोई गड़बड़ी हो तो विद्यार्थियों को स्टूडेंट सपोर्ट सिस्टम से मदद मिल सकती है। उक्त जानकारी देते हुए पंडित उगम पांडेय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कर्मात्मा पांडेय ने बताया कि परिणाम में गड़बड़ी को लेकर विद्यार्थियों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए महाविद्यालय भी आने की जरूरत नहीं है। स्टूडेंट सपोर्ट सिस्टम की मदद से वे अपनी समस्या बता सकते हैं। प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज में इंटरमीडिएट सत्र 2018-20 के अंक पत्र का वितरण किया जा रहा है। इसके लिए विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र लेकर आना होगा। कॉलेज आने पर उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन करना होगा।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार