खुरी नदी में डूबे किसान का तीसरे दिन मिला शव

नवादा: नगर थाना क्षेत्र के ननौरा गांव स्थित खुरी नदी में डूबे 45 वर्षीय किसान मुसाफिर चौधरी का शव तीसरे दिन शुक्रवार की शाम मिल गया। किसान का शव नदी किनारे रहे झाड़ी में फंसा था। मृतक के परिजनों व ग्रामीणों द्वारा खेजबीन के दौरान शव को झाड़ी से निकाला गया। शव मिलने की जानकारी मिलते ही देखेने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़़ी। इसकी जानकरी मिलते ही सदर अंचल कार्यालय के सीओ शिवशंकर राय एवं बीडीओ कुमार शैलेंद्र दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। साथ ही घटना का जायजा लिया। बता दें कि ननौरा गांव निवासी किसान मुसाफिर चौधरी बुधवार की देर शाम खेत में पानी देखने के लिए घर से निकला था। खेत में पानी देखकर नदी के रास्ते वापस घर लौट रहा था। नदी पार करने में तेज बहाव पानी की चपेट में आ गया। नदी के दूसरे छोर पर बैठक उसके चचेरे भाई गोरेलाल व अन्य ग्रामीणों ने बचाने का प्रयास भी किया। लेकिन पानी का बहाव तेज रहने के कारण बचा नहीं सका। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा बुधवार की रात्रि से लगातार तीसरे दिन खोजबीन की जा रही थी। इसी क्रम में नदी किनारे झाड़ी में फंसा मुसाफिर का शव पाया गया। शव मिलने की खबर सुनते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। नगर थाना पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोसटमार्टम होने के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। बीडीओ शैलेंद्र कुमार द्वारा पारिवारिक लाभ योजना अंर्तगत मृतक के परिजन को 20 हजार रुपये का सहायता राशि प्रदान किया गया। ननौरा पंचायत मुखिया द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत शव दाह संस्कार के लिए 3 हजार रुपया दिया गया। वहीं सीओ शिवशंकर राय द्वारा आपदा राहत कोष से मिलने वाली सहायता राशि दिलवाने का आश्वासन दिया गया।

सांसद-विधायक ने पुल निर्माण कार्य का किया शिलान्यास यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार