पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित होगा अमझर कोल काली माता का मंदिर

मुंगेर । अमझर कोल काली माता के मंदिर को पर्यटक स्थल का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर वार्ड पार्षद सह राजद के प्रदेश सचिव दिलीप मंडल ने डीएम को ज्ञापन सौंप कर इस दिशा में सकारात्मक पहल करने की मांग की। डीएम को दिए ज्ञापन में राजद नेता ने कहा कि जमालपुर एवं धरहरा प्रखंड के अंतर्गत ऐतिहासिक अमझर कोल काली माता के मंदिर जाने में धर्म प्रेमियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसलिए पक्की सड़क के अलावे कोल काली मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किए जाने की आवश्यकता है। इधर, राजद नेता के दिए गए आवेदन पर डीएम राजेश मीणा ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए इस दिशा में अविलंब कार्रवाई करने की बात कही। विदित हो कि बीते नौ अगस्त को डीएम ने अधिकारियों की टीम के साथ कोलकाली माता के मंदिर स्थित वन विभाग द्वारा बनाए गए पौधशाला का निरीक्षण किया। इस स्थल को पर्यटक के क्षेत्र में विकसित किया जा सकता है। इस अवसर पर युवा राजद नेता बमबम यादव, प्रकोष्ठ के पूर्व नगर अध्यक्ष नवीन पाल सहित कई मौजूद थे।

चुंदकी गांव में दो दिनों में मिले 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार