पीएम मोदी ने भारत द्वारा बनाई जा रही कोरोना वैक्सीन की तारीख बताई, जानिए कब आएगी?

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साफ कर दिया है कि भारत 3 कोरोना वैक्सीन बना रहा है, जिसकी कभी भी घोषणा की जा सकती है।

लाल किले की प्राचीर से बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि भारत के वैज्ञानिक 3 जगह पर कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं, जिसकी जल्द घोषणा होगी।
पीएम मोदी ने कहा कि इसके प्रयोग के विभिन्न चरण चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द इसकी जानकारी देशवासियों के लिए उपलब्ध होगी और इसके लिए सभी संसाधन जुटा लिए गए हैं।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही कोरोनावायरस वैक्सीन तैयार कर ली जाएगी और उसको नए केवल भारत में बल्कि विश्व भर में निर्यात किया जाएगा।

अन्य समाचार