कोरोना पॉजिटिव सीआरपीएफ कमांडेंट की इलाज के दौरान मौत

गांव के लोग शोकाकुल हो गए। मृतक विनोद साह सीआरपीएफ में कमांडेंट के पद पर झपहा मुजफ्फरपुर में पदस्थापित थे।

इस सम्बंध में ग्रामीणों ने बताया कि विनोद साह की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। मुजफ्फरपुर में चार-पांच दिन लगातार इलाज हुआ। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर बुधवार को पटना में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां शुक्रवार की अलसुबह मौत हो गई। हालांकि कुछ लोग कह रहे है कि मधुमेह बढ़ जाने से किडनी फेल गयी, जिससे उनकी मौत हो गयी। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि उनकी मौत कैसे हुई।
आंख में मिर्ची पाउडर झोंक कर चाकू से किया हमला, 50 हजार लूटे यह भी पढ़ें
उनके मृत शरीर को मुजफ्फरपुर पोस्ट पर ले जाकर श्रद्धांजलि दी गयी। उनके बड़े पुत्र सचिन जो खुद सीआरपीएफ के जवान हैं, के आग्रह पर पार्थिव शरीर को पैतृक गांव लाया गया। पार्थिव शरीर के आते ही गांव के लोग शोक में डूब गए। सीआरपीएफ जवानों की मौजूदगी में में स्थानीय नावानगर घाट पर गंगा नदी किनारे उनका अंतिम संस्कार किया गया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार