रोजाना हो रहे तीन हजार से भी अधिक कोरोना टेस्ट

सीतामढ़ी। जिले में कोरोना जांच में और अधिक तेजी आएगी। प्रतिदिन तीन हजार से भी अधिक जांच की जा रही है। परिचर्चा भवन में

जिलाधिकारी की उपस्थिति में 42 एएनएम को रैपिड एंटीजेन टेस्ट का प्रशिक्षण दिया गया। गौरतलब हो कि जिले में बढ़ते टेस्ट को देखते हुए लैब टेक्नीशियन की कमी हो गई थी। इसलिए जिलाधिकारी ने एएनएम को जांच कार्य हेतु प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया था। कोविड नोडल पदाधिकारी डॉ. आरके यादव ने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के द्वारा विस्तार से जानकारी दी। जिलाधिकारी ने उनकी हौसला आफजाई करते हुए कहा कि आप सभी कोरोना वॉरियर्स हैं। आप लोगो के द्वारा घर-घर स्क्रीनिग का कार्य सफलता पूर्वक किया गया है। गौरतलब हो कि सभी कंटेंमेंट जोन के शत प्रतिशत घरों की स्क्रीनिग की जा रही है। जिले में काफी तेज गति से कोरोना की जांच भी की जा रही है।
जानलेवा साबित हो रहा स्लैबविहीन नाला यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार