हर तरफ स्वतंत्रता दिवस की धूम

नरकटियागंज। कोरोना संकट के बीच हर तरफ स्वतंत्रता दिवस की धूम है। शुक्रवार को नगर स्थित चौक चौराहे से लेकर अनुमंडल, प्रखंड शिकारपुर थाना, नगर परिषद, अनुमंडल अस्पताल व सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में हर जगह तैयारी चल रही है। इसको लेकर लोगों में पूरी उत्साह दिख रही है। हर बार की तरह इस बार भी नगर के विभिन्न जगहों पर ध्वजारोहण होगा। लेकिन नजारा कुछ अलग होगा। वजह है कोविड19 महामारी का दौर। कोरोना से खौफ और उससे सतर्कता का आलम ये है कि छोटी छोटी बातों का भी ़ख्याल रखा जा रहा है। लोगों में इस बात की चर्चा भी देखी जा रही है कि वह अपने राष्ट्रीय पर्व को मनाएंगे। लेकिन इसका भी ध्यान रखेंगे की इस दौरान मास्क का प्रयोग और शारीरिक दूरी का ख्याल रखेंगे। वहीं नगर के कई विद्यालयों ने बच्चों को ध्वजारोहण का ²श्य दिखाने के लिए ऑनलाइन की भी तैयारी की है। जिससे बच्चों में उत्साह है। उधर, अनुमंडल पदाधिकारी चंदन चौहान की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। जिसमें झंडोतोलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न स्थलों के लिए समय का निर्धारण किया गया। जिसमें पूर्वाहन 7:50 बजे अनुमंडल आवासीय कार्यालय, 8:10 बजे अनुमंडल कार्यालय, 8:20 बजे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय, 8:30 बजे व्यवहार न्यायालय, 8 :40 बजे प्रखंड कार्यालय, 8:50 बजे बाल विकास परियोजना कार्यालय, 9:10 बजे आरपीएफ कार्यालय, 9:20 बजे जीआरपी कार्यालय, 9:30 बजे निबंधन कार्यालय, 9:40 बजे उप डाकघर कार्यालय, 9:50 बजे शिकारपुर थाना 10:00 बजे शहीद चौक 10:10 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व 10:20 बजे नगर परिषद कार्यालय में तिरंगा लहराएगा।

महाराजा स्टेडियम में आज होगा ध्वजारोहण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार