दस दिनों से जला है केडिया गांव का ट्रांसफार्मर

लक्ष्मीपुर(जमुई)। बरहट प्रखंड के पाड़ों पंचायत के केडिया गांव के लोग पिछले दस दिनों से अंधेरे में हैं लेकिन किसी ने कोई सूधि नहीं ली। उक्त गांव में लगा ट्रांसफरमर दस दिन पूर्व जल गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना विभाग के पदाधिकारियों को दी। लेकिन जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने की किसी ने जहमत नहीं उठाई। गांव के राजेंद्र यादव,इंद्रदेव यादव, मिथिलेश यादव,चंद्रदेव यादव,फुलेश्शर तांती आदि ने बताया कि इस संबंध में कई बार विभाग के जेई को फोन पर सूचना दी गई लेकिन पिछले दस दिनों से उक्त अधिकारी द्वारा केवल आश्वासन ही मिला। स्थानीय ग्रामीण उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली के अभाव में उमस भरी गर्मी में जीना मुहाल हो गया है। साथ ही अंधेरे के कारण बच्चों की पढाई भी बाधित हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि अभी खेती का समय है। ऐसी स्थिति में खेतों को पटवन के लिए बिधुत आपूर्ति की जरूरत है। इसके बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं। हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर विधुत आपूर्ति विभाग के जेई ने कहा कि मुझे मामले की जानकारी नही दी गई। जल्द ही जले हुए ट्रांसफरमर को बदला जाएगा।

14 वर्ष की उम्र में हथकड़ियों में जकड़े गए थे शिवेंद्र यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार