लैब टेक्नीशियनों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

बेगूसराय : बिहार राज्य अनुबंधित प्रयोगशाला प्रावैद्यिक संघर्ष समिति की जिला इकाई राज्य संघ के आह्वान पर अपनी मांगों के समर्थन में शुक्रवार को दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिन लैब टेक्नीशियनों ने सदर अस्पताल के प्रवेश द्वार पर धरना दिया। इन लैब टैक्निशियनों की हड़ताल से जिला के अधिकांश सरकारी अस्पतालों में पैथोलॉजिकल संबंधित जांच आदी कार्य प्रभावित हुए हैँ। इस अवसर पर धरना सभा को संबोधित करते हुए अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के सचिव मुरारी मोहन ने कहा कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना के विज्ञापन में प्रयोशाला प्रावैद्यिक के नियमित चयन में घोर अनियमितता है। जिसमें बिहार के बाहर के डिप्लोमा,डिग्री प्राप्त बिहार सरकार के अधीन संविदा पर कार्यरत प्रयोगशाला प्रावैद्यिक को अयोग्य करार दिया गया है। जो लैब टैक्निशियनों के साथ अन्याय है। इस अवसर पर बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला मंत्री लव कुमार सिंह ने कहा कि इन लैब टैक्निशियनों से वर्षों से काम ले रही है। लेकिन समायोजन नहीं किया जा रहा है। इस धरना सभा को कालीकांत साह, राजीव रंजन सिंह, प्रमोद कुमार शर्मा,नवीन कुमार चौधरी, हेमंत कुमार,नवल कुमार झा,रंजना कुमारी,बेबी कुमारी,वरुणेश कुमार, शंभु कुमार दास, रोहन मुकेश कुमार,विक्रम किशोर भारती,परवेज अंजुम, विकास कुमार, मनोज कुमार, चंदन कुमार, गणेश सिंह, रजनीश कुमार,रंजीत कुमार राय,कमलेश कुमार,रितेश कुमार सहित अन्य कई लैब टैक्निशियनों ने कहा कि अपनी मांगें पूरी होने तक हमलोग हड़ताल पर डटे रहेंगे।

जिले में चार हजार के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार