चीकू, जानिए इसके चमत्कारिक फायदे

हमारी सेहत के लिए चीकू बेहद लाभकारी साबित होते हैं, अगर हम इसका सेवन करें तब। क्योंकि इसमें विटामिन ए, बी, सी, ई, फास्फोरस, प्रोटीन, फाइबर और आयरन भरपूर मात्रा में होता हैं, चीकू ऐसा फल है जो कि हर मौसम में मिल जाता है।

जैसे हर फल खाने के अपने लाभ होते है वैसे ही चीकू के भी अपने लाभ होते है। चीकू में कई ऐसे पोषक तत्व होते है जो कि हमारी सेहत के लिए गुणकारी होते है। चलिए आइये जानते हैं चीकू के सेहत राज के बारे में.
-अगर आप चीकू का सेवन करेंगे तो शरीर को उर्जा मिलेगी, क्योंकि यह उर्जा का एक बहुत ही अच्छा स्रोत है। ये कसरत और मेहनत के करने वालों के लिए एक टॉनिक के रूप में कार्य करता है।
-इसमें विटामिन ए और बी मौजूद होते हैं जो शरीर में कैंसर की कोशिकाओं को बढ़ने नहीं देते।
-इसमें विटामिन ए भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो आंखों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है।
बेहद गुणकारी हैं सूखा नारियल, कीजिए यूज, सेहत को मिलेंगे लाभ!
-अगर हम चीकू का सेवन करेंगे तो इससे हड्डियों को मजबूत होती हैं। क्योंकि चीकू में कैल्शियम, फोस्फोरस और आयरन की जरुरत पड़ती है और ये सारी तत्व चीकू में पाएं जाते हैं।
-अगर आप चीकू का सेवन करेंगे तो बवासीर और दस्त में ये इलाज के तौर पर कार्य करता है।

अन्य समाचार