कर्नाटक में 19 पुलिस अफसरों को मिला राष्ट्रपति पदक

बेंगलुरु, 15 अगस्त (आईएएनएस)। कर्नाटक में 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कर्नाटक पुलिस के 19 अधिकारियों को विशिष्ट सेवा और सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी शनिवार को दी।विशिष्ट सेवा श्रेणी के तहत, वीएलएन प्रसन्न कुमार, सीआईडी सहायक उप-निरीक्षक, बेंगलुरु एकमात्र इस पदक से नवाजे गए हैं।

सराहनीय सेवा श्रेणी में, हेमंत कुमार, परमेश्वर हेगड़े, आर मंजुनाथ, एचएम शैलेंद्र, अरुण नागेगौड़ा, एचबी रमेश कुमार, और पी उमेश हैं। सभी पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) विभिन्न स्थानों और पुलिस विभाग के अनुभागों में तैनात हैं। ।
बेंगलुरु के उत्तर सहायक पुलिस आयुक्त एचएम सतीश को भी यह पुरस्कार मिला है।
वही पदक पाने वाले अन्य जूनियर अधिकारियों में सीएन दिवाकर, जीएन रुद्रेश, बीए लक्ष्मीनारायण, एमएच चांडेकर, के. जयप्रकाश, एच नंजुनदैया, अतीक उर रहमान, रमनजैया, आरएन बालिकाई और के होन्नप्पा शामिल हैं।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति के पदक की घोषणा की जाती है।
दक्षिणी राज्य का पुलिस बल महानिदेशक प्रवीण सूद ने इसका नेतृत्व किया।
-आईएएनएस
एवाईवी/एसजीके

अन्य समाचार