आइए जानिए, टेली मेडिसन ई-संजीवनी के बारे में खास जानकारी

मध्यप्रदेश सरकार की एक अनूठी पहल टेली मेडिसीन प्रोग्राम अतंर्गत ई-संजीवनी का शुरुआत आज हरदा जिले से किया गया.अधिकारिक जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य

मिशन के भीतर स्वत्रंता दिवस के मौका पर मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरदा जिले के उप स्वास्थ्य केन्द्र हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर में टेलीमेडिसीन सुविधा हब एंड स्पोक मॉडल के आधार पर दिये जाने का शुरुआत किया गया है. जिसमें जिला चिकित्सालय हरदा को हब के रूप में चिन्हित किया गया है. इसके भीतर डॉक्टर आनलाइन परामर्श उपलब्ध करा पाएंगे तथा उप स्वास्थ्य केंद्र को स्पोक सेंटर बनाया गया है, जहॉ पर कम्प्यूटनिटी हेल्थ आफिसर मरीजों की रोंगों की जानकारी की प्रविष्ट कर जानकार ों की सलाह प्राप्त कर सकेंगे. टेली मेडिसन के माध्यम से उप स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ कम्प्यूटनिटी हेल्थ आफिसर मरीजों की जानकारी एवं उनकी रोग के संबंध में संपूर्ण जानकारी एकत्रित कर साफ्टवेयर के माध्यम से जिला चिकित्सालय के पोर्टल पर अपलोड कर विषय जानकार से बात कर संबंधित मरीज को इलाज दे सकेंगे. विषय जानकार द्वारा बताई गई मेडिसिन उप स्वास्थ्य केद्र स्तर से ही सीएचओ के माध्यम से ग्राम में ही मरीज को उपलब्ध कराई जाएगी. वर्तमान में हरदा जिले में 14 उप स्वास्थ्य केंद्रों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है. आगामी समय में जिले के बचे हुये सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों पर यह सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी.

अन्य समाचार