कालाबाजारी का खाद्यान्न लदे वाहन को ग्रामीणों ने पकड़ा

जमुई। चरकापत्थर थाना क्षेत्र के केशोफरका पंचायत के घोघा से शनिवार की रात कालाबाजारी को ले जाए जा रहे खाद्यान्न लदे वाहन को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। सकिन्द्र यादव, जितेंद्र यादव, नीतीश कुमार, दीनदयाल यादव, नरेश यादव, कैलाश यादव, दशरथ यादव, विनोद पंडित, अख्तर अंसारी, असगर अंसारी, इकबाल अंसारी, लुकमान अंसारी, नागेश्वर यादव, परशुराम यादव सहित विजैया, ठाकुर अहरा, लेवा के ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष को बताया कि पीडीएस का खाद्यान्न कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था। जिसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने रात 10:30 बजे खाद्यान्न सहित वाहन को पकड़ लिया। खाद्यान्न घोघा गांव निवासी जविप्र विक्रेता बालमुकुंद सिंह का है। ग्रामीणों के आवेदन के आधार पर चरकापत्थर थाने में संबंधित डीलर के खिलाफ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रशांत कुमार चौधरी ने मामला दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष शंभू शर्मा ने बताया कि वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जबकि डीलर का बेटा दीनबंधु सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।

भातर रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की मनाई गई दूसरी पुण्यतिथि यह भी पढ़ें
--
कोट
ग्रामीणों की तत्परता से जिस वाहन को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया है। उस पर 25 बोरी चावल लदा था। जिसकी कुल मात्रा 10 क्विंटल है। पीडीएस विक्रेता बालमुकुंद सिंह के पर मामला दर्ज कराया गया है।
प्रशांत कुमार चौधरी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सोनो।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार