परिषद कार्यालय में किया गया झंडोत्तोलन

अररिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अररिया द्वारा 74 में स्वतंत्रता दिवस को स्थानीय परिषद कार्यालय परिसर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम परिषद के पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रमुख सह सिडिकेट सदस्य प्रो. एमपी सिंह द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। समारोह में संबोधन के पूर्व गलवान घाटी में शहीद जवानों को परिषद सदस्यों द्वारा नमन किया गया। झंडोत्तोलन समारोह को संबोधित करते हुए एमपी सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता के लिए राष्ट्र को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। लाखों राष्ट्रभक्त नौजवानों के कुर्बानी तथा त्याग का परिणाम है कि हम लोग स्वतंत्र भारत में सॉस ले रहे हैं। हमें अंग्रेजों से आजादी तो मिल चुकी है लेकिन अभी भी संघर्ष बाकी है। हमें संघर्ष करना है भ्रष्टाचार से आजादी के लिए, महिला सुरक्षा के लिए, आतंकवाद से मुक्ति के लिए, गरीबी मिटाने के लिए तथा आत्मनिर्भर भारत के लिए। एमपी सिंह ने कहा कि वर्तमान में चीन से भारत का युद्ध जैसी स्थिति है। इस परिस्थिति में पक्ष हो या विपक्ष सबको एक स्वर से सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। यह राष्ट्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। झंडोत्तोलन समारोह में दीपक कुमार मंडल, प्रोफेसर अनिल मिश्रा, प्रो. बचने स्वर मिश्र, प्रोफ़ेसर संजय शंकर, अजीत रंजन, आकाश कुमार, वैभव प्रताप आदि उपस्थित थे।

नहर में डूबने से युवक की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार