संवेदी पुलिस एवं सशक्त समाज से अपराध नियंत्रण संभव: एसपी

शिवहर। देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लेने का दिन है स्वतंत्रता दिवस। आज हम उन विभूतियों व बलिदानियों को याद कर रहे जिन्होंने भारत को वर्षों की परतंत्रता की बेड़ी से आजाद किया। उन्हें नमन कर हम सब देश की आन बान शान में काम आने का संकल्प लें। उक्त बातें एसपी संतोष कुमार ने पुलिस लाइन में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में कही। इसके पूर्व एसपी ने मुख्य समारोह स्थल पर परेड की सलामी ली। नगर गांधी भवन परिसर स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सलामी दी । तत्पश्चात पुलिस लाइन पहुंच झंडोत्तोलन किया। कहा कि जिले को अपराध मुक्त, नशामुक्त एवं भयमुक्त बनाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा। इसके लिए कार्यशैली में आधुनिकता का भी सहारा लिया जा रहा ताकि सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई करने में सहूलियत हो। बताया कि शिवहर पुलिस ने नागरिक सुविधाओं में पासपोर्ट सत्यापन महज दो से तीन कार्य दिवस में निष्पादित कर पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। उसी तरह चरित्र प्रमाण पत्र सत्यापन कार्य भी त्वरित गति से किया जा रहा। शिवहर पुलिस बिहार गवर्नमेंट एवं शिवहर पुलिस एप बनाया है जिससे विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सूचनाएं प्राप्त हो रहीं जिसके आलोक में काम को अंजाम दिया जा रहा। बाढ़ की स्थिति हो या कोरोना महामारी का कहर शिवहर पुलिस अपने क‌र्त्तव्य पर ²ढ़ता से डटी है। कुछेक साथी संक्रमित भी हुए परंतु जोश और ²ढ़ता में कमी नहीं आई है। एसपी ने मौजूदा वर्ष में जिले में हुए आपराधिक कांड, कृत कार्रवाई, गिरफ्तारी, अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान की जानकारी दी वहीं जिला वासियों को आश्वस्त किया कि पुलिस हर कदम हर मोड और हर परिस्थिति में आपके साथ है कितु आवाम का साथ चाहिए फिर कोई संदेह नहीं कि जिले में चैनो अमन का माहौल बनाने में हम कामयाब रहेंगे। यह भी बताया कि बेहतर पुलिसिग के लिए पुलिस की हौसला-अफजाई करने में कोताही नहीं की जाती। जिले में 839 पुलिस पदाधिकारी/ कर्मियों को पुरस्कृत किया गया है। 419 पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के बीच तीन लाख रुपये की राशि बतौर पुरस्कार वितरित की गई है। वहीं 420 पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को सुसेवांक से नवाजा गया है। मौजूद पुलिस अधिकारी एवं जवानों को इंगित कर कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2020 निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराना हमारा लक्ष्य है। इसके बाद तयशुदा कार्यक्रम के तहत कोठियां स्थित महादलित बस्ती में नंदलाल राम एवं नगर पंचायत वार्ड 9 स्थित वीरबहादुर राम ने झंडा फहराया। इस दौरान एसपी संतोष कुमार मौजूद थे।

देशभक्ति की लहर के आगे बौना हुआ कोरोना का कहर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार