डीएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक बनाए गए डॉ. बालेश्वर

दरभंगा। डीएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक डॉ. मणी भूषण सिन्हा के संक्रमित हो जाने के बाद शुक्रवार को प्राचार्य के आदेश पर उपाधीक्षक डॉ. बलेश्वर सागर प्रभारी अधीक्षक बनाए गए हैं। इसके पहले प्रभारी अधीक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनके होम क्वारंटाइन के बाद इन्हें प्रभारी अधीक्षक बनाया गया है। इतना ही नहीं डॉ. मणी भूषण शर्मा के पहले अधीक्षक डॉ. आर प्रसाद संक्रमित पाए गए थे। वे भी पहले से ही होम क्वारंटाइन में है।

---------------------
कोरोना आईसीयू में भर्ती ठप :
जासं, दरभंगा : डीएमसीएच के कोरोना आईसीयू में भर्ती अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस आईसीयू के तीन स्टाफ नर्स और एक सफाई कर्मी के संक्रमित हो जाने के बाद डीएमसीएच प्रशासन ने यह आदेश जारी किया है। अब तक डीएमसीएच के सात स्टाफ नर्स संक्रमित हो चुके हैं। शेष आईसीयू के सभी कोरोना के गंभीर मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर इस आईसीयू को सैनिटाइज कराया गया है।
हायाघाट में शान से फहराया गया तिरंगा, विधायक ने दी सलामी यह भी पढ़ें
-------------
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार