लाठी भाला लेकर भिड़े दो गुट, एक की मौत सात घायल

साहेबपुर कमाल-बलिया(बेगूसराय) : रविवार को साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर तीन मोहानी मोहनपुर ढाब के समीप भैंस चराने को लेकर दो गुटों में हुई भिडंत व मारपीट में एक की मौत हो गई वहीं सात लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान मीर अली पुर निवासी नंद किशोर यादव के 30 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार यादव के रूप में हुई है। वहीं लाठी-भाले ,बरछी, ईंट पत्थर से मारपीट में एक पक्ष के दो जबकि दूसरे पक्ष के पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए बलिया व एसकमाल पीएचसी में भर्ती कराया गया है। बलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एसकमाल पुलिस को सौंप दिया है।


इस संबंध में सनहा पश्चिम के लोगों का कहना है कि मीरअलीपुर के पशुपालकों द्वारा सनहा मौजे की खेतों में लगी फसल में भैंस खोल दिया जाता है। इस संबंध में पूर्व में भी हिदायत दी गई थी। रविवार को खेतों में भैस चरते देख पशुपालक उग्र हो गए और दोनो पक्षों में पहले लाठी- डंटे, ईंट-पत्थर से मारपीट हुई। इस मारपीट में सनहा पश्चिम निवासी घायल राम बदन महतो के 19 वर्षीय पुत्र उमा कुमार, बिनो पासवान के 18 वर्षीय पुत्र बिकास कुमार, ब्रम्हचारी पासवान के 30 वर्षीय पुत्र बिपराज पासवान,जगदेव पासवान के 35 वर्षीय पुत्र बंदा राम पासवान एवं डोमन पासवान के 25 वर्षीय पुत्र दीपक पासवान व मीरअलीपुर निवासी उमेश यादव सहित दो को पीएचसी में इलाज उपरांत बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष सुदिन राम के अनुसार मामला दर्ज कर जांच कार्य प्रारंभ कर दी गई है। घटना के बाद सनहा पश्चिम एवं मीरअली पुर गांव में तनाव व्याप्त है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार