सभी प्रखंडों में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

बेगूसराय : जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में शनिवार को 74वां स्वतंत्रता दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। कोरोना के कारण इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया।

बीहट : एचएफसी उर्वरक नगर कॉलोनी स्थित डीआइजी कार्यालय में डीआइजी राजेश कुमार ने झंडोत्तोलन किया। शहीद नीरज स्मृति द्वार पर शहीद की पत्नी स्वीटी कुमारी ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर नप बीहट के पूर्व मुख्य पार्षद राजेश कुमार टूना, मनोज सिंह, नवल किशोर सिंह, बरौनी प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख सोनी देवी, बरौनी थाना में इंस्पेक्टर अक्षयलाल, बरौनी पीएचसी मे प्रभारी डॉ. मनोज कुमार, सीडीपीओ कार्यालय में सीडीपीओ अंजना कुमारी, नगर परिषद बीहट कार्यालय में मुख्य पार्षद रजनीश कुमार, जीरोमाइल इंस्पेक्टर कार्यालय में इंस्पेक्टर अक्षय लाल, उर्वरक नगर में हर्ल बरौनी के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर संजय कुमार, सुरक्षा सलाहकार बीके सिंह, पीडीआइएल के आरसीएम निकेश मनिक्करा ने झंडोत्तोलन किया। एनटीपीसी बरौनी के मुख्य महाप्रबंधक सी रवि, ज्ञान भारती बीहट में निदेशक अशोक कुमार, बरौनी प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान कार्यालय में जिला अध्यक्ष राम रतन सिंह, जिला महामंत्री बब्लू सिंह, जिला मंत्री राजकिशोर सिंह झंडा फहराया। बरौनी : बरौनी डेयरी में प्रबंध निदेशक एसआर मिश्रा ने झंडोत्तोलन किया। इसके साथ ही चिल्हाय पंचायत के खिदिरचक गांव में भाजपा दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील राम, फुलवड़िया थाना में थानाध्यक्ष सुमंत कुमार चौधरी, तेघड़ा थाना में थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह, बारा सेंट पॉल स्कूल तेघड़ा में निदेशक सुनील कुमार सिंह, रनिग रूम एवं डीजल लॉबी बरौनी जंक्शन में प्रभारी सुबोध पोद्दार ने झंडोत्तोलन किया। तेघड़ा डीपीएस विद्यालय में निदेशक राजीव कुमार ने झंडोत्तोलन किया।
लाठी भाला लेकर भिड़े दो गुट, एक की मौत सात घायल यह भी पढ़ें
साहेबपुर कमाल : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए प्रमुख अनिता राय ने झंडोत्तोलन किया। मौके पर बीडीओ श्रीनिवास, सीओ जयकृष्ण प्रसाद, जिप सदस्य शिवजी सिंह मौजूद थे। थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुदिन राम, पीएचसी में चिकित्सा पदाधिकारी राकेश कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारियों, एंग्लो इंडियन पब्लिक स्कूल में प्राचार्य पंकज कुमार सिंह, सादपुर पूर्वी में मुखिया बबिता कुमारी, साहेबपुर कमाल पूर्वी में मुखिया रीना देवी, पश्चिम में मुखिया अशोक चौधरी, सनहा पश्चिम में मुखिया पूनम देवी, पंचवीर में ललिता कुमारी सहित सभी पंचायतों में मुखिया ने झंडोत्तोलन किया। खोदावंदपुर : प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ राघवेंद्र कुमार की मौजूदगी में प्रखंड प्रमुख अंजना कुमारी, राजस्व कार्यालय में सीओ सुबोध कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रभात कुमार, थाना परिसर में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र खोदावंदपुर में वरीय कृषि वैज्ञानिक डॉ. सुनीता कुशवाहा, पशु चिकित्सालय में डॉ. ओपी सिंह, बाल विकास परियोजना कार्यालय खोदावंदपुर में किरण बाला दिवाकर, व्यापार मंडल खोदावंदपुर में अध्यक्ष अवनीश कुमार वर्मा, बीआरसी में बीडीओ राघवेंद्र कुमार, एमआरडी इंटर कॉलेज मेघौल में प्राचार्य अशोक कुमार ने झंडोत्तोलन किया। मेघौल पंचायत स्थित राधा जीवन शहीद स्मारक व पंचायत भवन में मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, खोदावंदपुर में मुखिया शोभा देवी, फफौत में मुखिया किरण देवी, बरियारपुर पश्चिमी में मुखिया प्रेमलता देवी, सागी में मुखिया अनिता देवी, बरियारपुर पूर्वी में मुखिया मो. माजिद हुसैन, बाड़ा में मुखिया बेबी देवी, दौलतपुर में मुखिया सुरेंद्र पासवान, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में मैनेजर अविनाश कुमार, सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर के निदेशक एसके सिंह, चेयरपर्सन मंजू सनगही की मौजूदगी में प्राचार्य एसके दत्त, आवासीय गुरुकुल शिक्षण संस्थान मेघौल पेठिया में निदेशक मिथिलेश चन्द्र झा, डीबी पब्लिक स्कूल खोदावंदपुर में निदेशक जयशंकर कुमार, उत्कृमित कन्या मध्यविद्यालय तारा में प्रधानाध्यापिका संध्या कुमारी, प्राथमिक विद्यालय सिरसी दक्षिण में प्रभारी प्रधानाध्यापक कृष्णा कुमार ने झंडोत्तोलन कर झंडे को सलामी दी। गढ़पुरा : नमक सत्याग्रह स्थल पर नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति के द्वारा प्रायोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में बीडीओ आफताब आलम ने झंडोत्तोलन किया। प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख रजनी देवी, आदर्श मध्य विद्यालय गढ़पुरा परिसर में प्रधानाध्यापक अशोक कर्ण, थाना परिसर में थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार, महंत सुखराम दास विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापक देवेंद्र पासवान, श्रीकृष्ण स्मारक इंटर महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य प्रो. पंकज कुमार, पीएचसी परिसर में पीएचसी प्रभारी डॉ. रामकृष्ण ने झंडोत्तोलन किया। बाबा हरिगिरी धाम में लक्ष्मी नारायण मिश्र, मालीपुर पंचायत भवन परिसर में मुखिया राजेंद्र साहनी, कोरैय पंचायत भवन परिसर में मुखिया शंभू झा, गढ़पुरा पंचायत भवन परिसर में मुखिया इंदु देवी, दुनही पंचायत भवन परिसर में मुखिया सरिता देवी, कुम्हारसो पंचायत भवन परिसर में मुखिया सौरभ कुमार, सोनमा पंचायत भवन परिसर में मुखिया शिवनारायण राम, मौजी हरिसिंह पंचायत भवन परिसर में मुखिया सुमन कुमारी निराला, रजौड़ पंचायत भवन परिसर में मुखिया कुमारी हेमा तथा कोरियामा पंचायत भवन परिसर में मुखिया राम तनिक प्रसाद यादव ने झंडोत्तोलन किया। लाखो : पूर्व विधान पार्षद सदस्य रूदल राय अपने आवास परिसर में ध्वजारोहण किया। लाखो पंचायत भवन परिसर में मुखिया रिकू देवी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि सह जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित पंचायत वासियों को सरकारी योजनाओं के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी। लाखो ग्राम कचहरी में सरपंच नबिता देवी, लाखो ओपी में ओपीध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, सूजा पंचायत सरकार भवन में मुखिया मंजू देवी, सूजा ग्राम कचहरी में सरपंच लक्ष्मी देवी ने ध्वजारोहन किया। मौके पर त्रिभुवन राय, डॉक्टर शंकर शर्मा, उप सरपंच धर्मपाल शर्मा, पंसस सुरेश तांती उपस्थित थे। कैरियर अड्डा कोचिग संस्थान और सुंदरी प्यारे आइटीआइ खातोपुर बेगूसराय में प्राचार्य माघवेंद्र कुमार ने झंडोत्तोलन किया । मंझौल : अनुमंडल मुख्यालय मंझौल में 74वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। अनुमंडल कार्यालय, अनुमंडलीय कोर्ट, मंझौल ओपी, शहीद मेजर मुकेश भवन, शताब्दी मैदान मंझौल में शहीद अमरेश नाट्य कला मंच सहित सभी सरकारी स्कूल, कार्यालयों एवं निजी शिक्षण संस्थानों में सादगी के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
गढ़हरा : स्वतंत्रता दिवस गढ़हरा, राजवाड़ा, निपनियां के शैक्षणिक संस्थानों एवं जनप्रतिनिधि कार्यालयों पर झंडोत्तोलन किया गया। क्षेत्र के एपीएसएम कॉलेज बरौनी में प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश कुमार, नप बीहट वार्ड एक रैन बसेरा कार्यालय पर पार्षद दीपक मिश्रा, वार्ड दो कार्यालय पर नगर पार्षद विशेश्वर पासवान, स्काउट एवं गाइड पार्क गढ़हरा में जिला सचिव जीवानन्द मिश्रा, बारो उत्तरी पंचायत के पंचायत भवन कार्यालय पर मुखिया रंजना देवी, निपनियां मधुरापुर के मुखिया विवेक कुमार ने पंचायत भवन एवं जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ प्रखंड कार्यालय पर प्रखंड अध्यक्ष रंजीत चौधरी ने झंडोतोलन किया। मौके पर भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह, जदयू नेता पंकज राय, भाजपा नेता अभिषेक कुमार गुड्डू, विवेका सिंह, अजीत कुमार, रत्नेश कुमार, धर्मेन्द्र सिंह, उप मुखिया मुमताज खलीफा, रितेश मिश्रा आदि मौजूद थे।
नावकोठी : थाना परिसर में थानाध्यक्ष संतोष कुमार, महादलित टोला गरही में बीडीओ निरंजन कुमार, बीआरसी में संघ के जिलाध्यक्ष साकेत सुमन, गर्ल स्कूल में विभाकर कुमार, बीपीएस पब्लिक स्कूल नावकोठी में डॉ. अरविद कुमार, समसा में पिटू कुमार, पीरनगर पेट्रोल पंप पर जनार्दन महतो, महेशवाड़ा में मुखिया महावीर महतो, शक्ति केंद्र महेशवाड़ा में सुधीर कुमार सिंह, ढूना सिंह कांलेज पहसारा में प्राचार्य विनोद कुमार सिंह, विधायक उपेंद्र पासवान, हसनपुर बागर में मुखिया विजय पासवान, जिला परिषद सदस्य इन्दू देवी, आजाद सहनी, विष्णुपुर में मुखिया प्रभा देवी, गैस एजेंसी नावकोठी में कुमार दिवाकर, नावकोठी में मुखिया रोहित कुमार उर्फ सोनू, पहसारा पूर्वी में मुखिया दिनेश यादव, नावकोठी में डीलर राजा विकास, डफरपुर में मुखिया सुनैना देवी, हाईस्कूल नावकोठी में गणेश झा, चक्का पर पुरुषोत्तम पासवान आदि प्रमुख लोगों ने झंडोत्तोलन किया।
मंसूरचक : प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख जलस देवी, मंसूरचक पंचायत के दलित टोले में बीडीओ शत्रुघ्न रजक, समसा एक पंचायत के महादलित टोला में नवनियुक्त सीओ ममता कुमारी, प्रोजेक्ट कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशरथपुर में प्रधानाध्यापक अनिल कुमार, नर-नारायण सिन्हा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंसूरचक में प्रधानाध्यापक संजय कुमार, स्वास्थ्य केन्द्र मंसूरचक में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गजालि अनवर हिलाल, समसा दो पंचायत के भवन परिसर में मुखिया इ•ाहार अंसारी ने झंडोत्तोलन किया। इसके साथ ही बहरामपुर पंचायत परिसर में मुखिया निरंजन कुमार ईश्वर , गोविदपुर एक पंचायत परिसर में मुखिया राजीव कुमार पासवान, गोविदपुर दो पंचायत भवन परिसर में मुखिया सुधीर कुमार राय मुन्ना, निजी शिक्षक संघ के कार्यालय समसा परिसर में संरक्षक आशीष भूषण ने झंडोत्तोलन किया। बलिया : बलिया व डंडारी में स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय झंडा पूरे सादगी के साथ फहराया गया। बलिया अनुमंडल कार्यालय भवन पर एसडीओ डॉ. उत्तम कुमार, गोपनीय शाखा पर डीएसपी अंजनी कुमार, व्यवहार न्यायालय पर एसीजेएम धीरज कुमार मिश्रा, नपं कार्यालय पर मुख्य पार्षद चंपा देवी, अनुमंडल अस्पताल पर प्रभारी डॉ. कुमार राकेश रौशन, प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख कुंदन यादव, थाना पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार राय, बीआरसी पर बीडीओ विकास कुमार, व्यापार मंडल पर अध्यक्ष राकेश सिंह, अधिवक्ता संघ भवन पर महासचिव राम नगीना सिंह, पत्रकार संघ पर महासचिव अमर भूषण सिंह, पटेल चौक व चमरिया मैदान में पूर्व प्रमुख ब्रजकिशोर मेहता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके साथ ही डंडारी प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख आशा देवी, थाना पर प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, पीएचसी पर प्रभारी डॉ. मनमोहन सिंह, व्यापार मंडल में बीसीओ अजित कुमार, मनरेगा पर पीओ मनोज कुमार, बाल विकास कार्यालय पर सीडीपीओ मीना कुमारी सहित सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों पर झंडोत्तोलन किया गया।
भगवानपुर : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्लेटफार्म पर प्रखंड प्रमुख शत्रुघ्न कुमार, थाना परिसर मे थानाध्यक्ष दीपक कुमार, तेयाय ओपी में ओपीध्यक्ष मनीष आनंद, काजीरसलपुर पंचायत भवन पर दुलारपुर मठ के मठाधीश सह स्थानीय मुखिया प्रणव भारती, लखनपुर पंचायत भवन मे मुखिया देवानंद पासवान, महेशपुर पंचायत भवन में मुखिया चुनचुन देवी, पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी दिलीप कुमार, पंचायतों में मुखिया सुरेश कुमार, सीताराम महतो, देवानंद पासवान, रामबाबू तांती, प्रणव भारती, सुनीता देवी, चुनचुन देवी, मुखिया प्रतिनिधि पप्पू साह, आशा देवी अशोक सिंह एवं द्वेय अशोक सिंह, बनारसी सहनी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मौके पर प्रखंड परिसर में सीओ बीना भारती, पीओ अमरेंद्र प्रताप सिंह, सीडीपीओ महोदय, बीडीओ आदित्य कांत शर्मा आदि मौजूद थे।
बछवाड़ा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामकृष्ण, पंचायत भवन फतेहा में मुखिया कविता चौधरी, पंचायत भवन बिशनपुर में मुखिया श्रीराम राय, जदयू प्रखंड कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बिशनपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार राय, यूटी कॉलेज में प्रधानाचार्य गणेश प्रसाद सिंह, एसएनएनआर कॉलेज में प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह अमर, चमथा एक पंचायत भवन में मुखिया संजय दास, पंचायत भवन गोविदपुर 3 में मुखिया शंकर साह, पंचायत भवन रानी 3 में मुखिया अमरजीत राय, पंचायत भवन गोधना में मुखिया सुमंत कुमार, आर्मी हेल्थ क्लब बछवाड़ा में पंसस सिकंदर कुमार, लेफ़ोर्ड इंटरनेशनल स्कूल मुरलीटोल में निदेशक कुणाल कुमार ने सादे समारोह में हर्षोल्लास के साथ झंडोत्तोलन कर झंडे को सलामी दी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार