अतिक्रमण को ले फुटपाथी दुकानदारों को हटाने का आदेश

मोतिहारी । जिलाधिकारी कपिल शीर्षत अशोक ने अतिक्रमण को लेकर शहर से फुटपाथी दुकानादारों को हटाने का निर्देश जारी किया है। इसको लेकर फुटपाथी दुकानदार दहशत में हैं। इसको लेकर फुटपाथ दुकानदार संघ ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर भूखमरी का हवाला देकर उन्हें नहीं हटाने की मांग की है। मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में संघ के सचिव नंदलाल प्रसाद ने बताया है कि कोरोना काल में लॉकडाउन के कारण मार्च से ही फुटपाथी दुकानदार अपना दुकान नहीं लगा पा रहे हैं। जिसके कारण उनका पूंजी टूट गया है। और वे भुखमरी के शिकार हो गए हैं। प्रधानमंत्री ने स्वयं कोरोना काल में टूट चुके फुटपाथी दुकानदारों को स्ट्रीट वेंडर स्वनीधि योजना से जोड़कर 10 हजार रुपये सहायता राशि देने की योजना बनाई है। ताकि फुटपाथी दुकानदार फिर अपना दुकान चला सके। इस योजना के लाभ के लिए अभी कमिटी का ही गठन हुआ है। इस बीच जिला प्रशासन ने फुटपाथी दुकानदारों को अतिक्रमण के नाम पर हटाने की घोषणा कर दी गई है।

मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने दर्ज कराई प्राथमिकी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार