गैर लाइसेंसी खाद दुकानदारों के खिलाफ होगी प्राथमिकी

अररिया। जोकीहाट कृषि भवन में रविवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में प्रखंड के लाइसेंसधारी खाद बीज व्यवसायियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में खाद विक्रेताओं के बीच स्टॉक रजिस्टर और पॉश मशीन का मिलान किया गया। सथ ही साथ चेतावनी दी गई कि वर्तमान खरीफ फसल के सीजन में किसानों को धान के लिए यूरिया की आवश्यकता है। बीएओ ने खाद दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों से निर्धारित मूल्य से अधिक रुपये नही ली जाय अन्यथा कानूनी कार्रवाई होगी। जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत जितने भी गैर लाइसेंसधारी खाद दुकानदार हैं उनके यहां औचक निरीक्षण अभियान जल्द चलाया जाएगा। जो भी अवैध दुकानदार पकड़े जाएंगे उनपर सीधे एफआई आर दर्ज की जाएगी। खाद दुकानदारों ने बैठक में कहा कि प्रखंड में कुकुरमुत्ते की तरह अवैध दुकानदार खाद की कालाबाजारी में जुटे हैं। वे मनमानी दाम वसूल कर किसानों का शोषण कर रहे हैं। बैठक में यह भी बात कुछ दुकानदारों ने रखी कि पूर्णिया जिले सहित पश्चिम बंगाल, दालकोला आदि से चोरी छिपे खाद व उर्वरक यहां बेची जाती है जिससे लाइसेंसी दुकानदारों को घाटा होता है। गौरतलब है कि जोकीहाट प्रखंड में सिर्फ 26 लाइसेंसधारी खाद दुकानदार हैं जबकि हर चौक चौराहे पर खाद बीज की अवैध दुकानें देखी जा रही है। मौके पर खाद व्यवसायियों में मो आजम अनवर, नौशाद आलम,

नरपतगंज में सादे समारोह में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस यह भी पढ़ें
अफजल हुसैन, मसूद आलम, मीनार आलम, जमीलुर्रहमान उर्फ गुड्डू, रमीज राजा, असलम आजाद, महबूब आलम, सोएब अख्तर आदि मौजूद
थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार