अतीत की इन चार बातों को पार्टनर से न छुपाएं

नई दिल्ली : अतीत सभी का होता है। चाहे वह अच्छा हो या बुरा। कुछ लोग अपने अतीत की बातों को अपने पार्टनर से छुपा लेते हैं तो कुछ बता कर चलते हैं। सवाल यह है की अतीत की बातों को छुपाना सही होता है या बताना। कुछ लोगों को मानना है की अतीत की बातों को यदि हम अपने पार्टनर के साथ शेयर करते हैं तो इससे हमारा विश्वास और प्रेम एक दूसरे के प्रति बढ़ता है। आज हम आपको चार ऐसी बातों को यहां बता रहें हैं। जो आपको अपने पार्टनर से नहीं छुपानी चाहिए।आइये जानते हैं इन बातों के बारे में।आप अपने पार्टनर को अपनी बीती हुई रोमांटिक स्टोरी के बारे में जरूर बताएं। ऐसा करने से आप दोनों के बीच विश्वास बढ़ेगा। लेकिन यदि आप अपनी रोमांटिक स्टोरी को अपने पार्टनर से बताती हैं तो उसका मूड तथा समय को अवश्य देख लें।कई लोग ब्रेकअप के बाद भी अपने एक्स से दोस्ती का रिलेशन बनाएं रखते हैं। यदि आपके जीवन में भी कोई ऐसा संबंध है तो उससे अपने पार्टनर को जरूर परिचित कराएं।

यदि आपको पहले से कोई मानसिक समस्या है तो इस बारे में अपने पार्टनर से जरूर बात करें और उसको बताएं। इस प्रकार की बातों को छुपा कर न रखें।यदि आपने अपने अतीत में कोई कर्ज या लोन लिया है तो उस बारे में अपने पार्टनर को जरूर बताएं। यदि आप ऐसा करती हैं तो आपका पार्टनर भी इस समस्या से निकलने में आपकी सहायता कर सकता है साथ ही आप दोनों मानसिक रूप से एक दूसरे के ज्यादा करीब आ पाएंगे।

अन्य समाचार