विहिप के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री कल पूर्णिया में

पूर्णिया। विश्व हिदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिद परांडे, क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल एवं विहिप उत्तर बिहार प्रांत मंत्री राज किशोर सिंह 19 अगस्त को पूर्णिया में रहेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए विहिप के जिला मंत्री रवि भूषण झा ने बताया कि बुधवार को तय कार्यक्रम के अनुसार पदाधिकारी गण सबसे पहले बनमनखी स्थित विश्व हिदू परिषद की 7.4 एकड़ भूमि पर लगे बगीचा एवं नवनिर्मित श्री हनुमान मंदिर एवं प्रस्तावित गोशाला, विद्यालय एवं पंचगव्य औषधालय का अवलोकन करेंगे। इसके पश्चात सीमावर्ती जिले की समस्याओं यथा बाढ़ की विभीषिका, कोरोना वायरस महामारी, लव जिहाद, धर्मांतरण एवं गो तस्करी जैसी समस्या के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश विभाग बैठक में कार्यकर्ताओं को देंगे। उनलोगों का आगमन अपराह्न दो बजे होगा। 2:30 बजे विहिप के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिद परांडे प्रेस को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तीन बजे से सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में पूर्णिया विभाग स्तरीय बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। बैठक में पूर्णिया एवं अररिया के 20 से 25 कार्यकर्ता भाग लेंगे। बैठक एवं केंद्रीय पदाधिकारियों के आगमन की तैयारी के लिए जिला विश्व हिदू परिषद के प्रमुख कार्यकर्ता विभाग मंत्री विनोद कुमार लाठ, जिलाध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार, जिला उपाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, नगर अध्यक्ष अजय प्रसाद साह, नगर मंत्री विनीत भदौरिया, रामबाग के वैभव कुमार सिंह, अखिल वत्स आदि पूरी तन्मयता एवं जोर शोर से कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं।

दो अलग-अलग स्थानों से दो बाइक की चोरी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार