गरीब व लाचार लोगों को नहीं मिल रहा योजना का लाभ

जिले के भगवानपुर हाट के कौड़िया टोले रमन राय निवासी राजद नेता राजीव सिंह उर्फ रुनु बाबु ने सोमवार को कई गांवों का दौरा किया। उन्होंने मारर, बिठुना, ब्रह्मस्थान व भीखमपुर के ग्रामीणों से मुलाकात की। बाढ़ की त्रासदी व कोरोना महामारी पर चिंता जताते हुए उन्होंने लोगों से सब्र से काम लेने की अपील की। उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हमेशा मास्क का प्रयोग करने व साबुन से हाथ धोने की अपील की। कहा कि यहां की जनता पहले से ही कोरोना महामारी से उबर नहीं पायी थी कि बाढ़ की त्रासदी ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है। कहा कि कोरोना के नाम पर लूट-खसोट मची है। गरीब व लाचार लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। कहा कि भयंकर बारिश व बाढ़ से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है। उन्होंने किसानों की क्षति का आक्कलन कर मुआवजे की मांग की है। उन्होंने नीतीश सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया। उन्होंने कहा कि नीतीश राज में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है। लूट व हत्या आम बात हो गई है। इस बाद विधानसभा चुनाव में जनता उनके कार्यों का हिसाब लेगी। इस मौके पर दीनानाथ सिंह, श्रीकांत सिंह, उमेश सिंह, मो. मुस्तफा, मो. सलाउद्दीन, अवध किशोर, देवनाथ मांझी, जगलाल प्रसाद व बाजा मुसहर थे।

अन्य समाचार