सरकार के खिलाफ गुस्सा, जेपी चौक पर किया प्रदर्शन

अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध जाहिर करते हुए एआईएसएफ सोमवार को सड़क पर उतरा। इस दौरान शहर के जेपी चौक पर ऑल इंडिया स्टूटेंड फेडरेशन के बैनर तले प्रदर्शन व नारेबाजी की गई। इस दौरान छात्रों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए। वहीं इंटर के नामांकन में छात्रों से मनमानी वसूली, सभी छात्राओं व एससी-एसटी छात्रों को पीजी तक नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने की सरकार के निर्देश के बावजूद उनसे नामांकन शुल्क लेने पर रोक लगाने की मांग की गई। इंटर नामांकन में अवैध वसुली पर रोक लगाने की मांग करते हुए ऐसा नहीं करने पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने की चेतावनी दी गई। एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने कहा कि शिक्षा के नाम पर राज्य सरकार लफ्फबाजी कर रही है। कहा कि सरकार के निर्देशानुसार सभी छात्राओं व एससी-एसटी को पीजी तक मुफ्त शिक्षा देनी है। राज्य सरकार ने पीजी तक नामांकन के समय किसी प्रकार का शुल्क लेने पर रोक लगाई है लेकिन कई कॉलेज में नामांकन के दौरान रुपए लिए जा रहे हैं। जिला संयोजक शशि कुमार ने कहा कि इंटर नामांकन शुल्क में पिछले वर्षों की तुलना में दोगुनी या उससे अधिक वृद्धि की गई है। वह भी तब जब कोरोना संक्रमण के कारण लोगों की हालत खास्ता है। एआईएसएफ के जिला सह संयोजक नीरज यादव, नंदजी चौहान, चंदन कुमार गिरि, संदीप कुमार शर्मा, भूषण कुमार गिरि, विकेश कुमार, आकाश कुमार व धनंजय कुमार थे।

अन्य समाचार