शहर में अनलॉक होते ही सड़कों पर उमड़ा लोगों का हुजुम

शहर में लॉकडाउन के बाद अनलॉक होते ही सड़कों पर लोगों का हुजुम सोमवार को उमड़ पड़ा। ऐसा लग रहा था जैसे कि सब के सब अपने घरों से निकल सड़क पर आ गए हो। इस दौरान कहीं से भी सोशल डिस्टेंस का पालन होता नहीं दिखा। मुख्य मार्ग गोपालगंज मोड़ से तरवारा मोड़ तक का हो या थाना रोड, बबुनिया रोड, अस्पताल रोड, महादेवा रोड या स्टेशन रोड जिधर देखो उधर ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। अनलॉक के पहले ही दिन जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देश आमतौर पर फ्लाप साबित हुआ। मुख्य मार्ग पर तो ऐसा भीषण जाम रहा कि पैदल हो या गाड़ी से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, कारण कि दोनों को ही सरकते हुए ही आगे बढ़ना है। आलम यह रहा कि एसपी अभिनव कुमार भी भीषण जाम में फंसे रहे। शहर के बबुनिया मोड़ से एसपी की गाड़ी जाम में फंसकर धीरे-धीरे आगे की तरफ बढ़ती रही। एसपी के सुरक्षा गार्ड व ट्रैफिक पुलिस को जाम हटाने के लिए मोर्चा संभालना पड़ा हालांकि इसका कुछ खास असर होता नहीं दिखा। बहरहाल, लॉकडाउन के पहले दिन बाजार में खरीदारी के लिए कमोबेश सभी दुकानों में भीड़ बनी रही। कहीं सोशल डिस्टेंस का पालन होता दिखा तो कहीं इसकी खुलेआम धज्जियां भी उड़ती रही।

शांतिवट वृक्ष से थाना मोड़ तक खुली दुकानें, नियम का पालन नहीं
शहर समेत पूरे जिले में अनलॉक के दौरान 31 अगस्त तक कंटेनमेंट जोन में पूर्व के निर्धारित सभी प्रकार के प्रतिबंध को यथावत रखने का निर्देश जिला प्रशासन द्वारा रविवार को दिया गया था। बावजूद कंटेनमेंट जोन में प्रशासन के निर्देश का पालन नहीं हुआ। शहर के शांतिवट वृक्ष से थाना मोड़ तक कंटेनमेंट जोन है, लेकिन सोमवार को इस मार्ग की सभी दुकानें खुली थी। विशेषकर कपड़ा, कॉस्मेटिक व ज्वेलरी दुकान में जहां महिलाएं खरीदारी के लिए पहुंची थी वहां न तो मास्क का उपयोग होता दिखा न सोशल डिस्टेंस का। गल्ला पट्टी, सब्जी मंडी व गुड़ मंडी में भी खरीदारी होती रही लेकिन नियम का पालन करने के प्रति लोग जागरूक नहीं दिखे। थाना रोड व दरबार रोड में कई प्रकार के दुकानदार भी नियम का पालन को लेकर बेपरवाह दिखे। प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों द्वारा पहले ही दिन जांच में किसी प्रकार की तेजी नहीं दिखाए जाने से दुकानदार हो या खरीदार सब के सब निश्चित दिखाई पड़ रहे थे। लोग आराम से आ-जा रहे थे और साथ ही अपनी जरूरत के सामान आदि की खरीदारी भी कर रहे थे।

अन्य समाचार