सड़क निर्माण में देरी पर अर्द्धनग्न प्रदर्शन

सड़क निर्माण में देरी पर अर्द्धनग्न प्रदर्शन

नया गांव। संवाद सूत्र
सोनपुर प्रखंड अंतर्गत बरियार चक कस्तूरी चक के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में हो रही देरी को लेकर अर्धनग्न प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि बरियार चक से उत्तर रेलवे लाइन तक सड़क निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत मार्च में ही इसकी स्वीकृति हो गई है। सड़क निर्माण में एक व्यक्ति द्वारा कथित रूप से निजी जमीन बताते हुए नाजायज रूप से विरोध करने पर इसका कार्य बंद कर दिया गया। वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इस जमीन का सीमांकन वर्ष 2002 में ही की जा चुकी है। इसके बाद भी बेवजह इसे अवरुद्ध किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस बात की जानकारी उन्होंने कई बार स्थानीय विधायक व सोनपुर के अंचलाधिकारी को भी दी लेकिन वे लोग भी इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन के दौरान नारे भी लगाये। उनका कहना था कि अंचलाधिकारी फिर से इस जमीन की मापी करवा कर इसे क्लियर करावे। इस संबंध में पूछे जाने पर सोनपुर के विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने बताया कि सड़क बन जाने से सभी को फायदा होगा। इस मामले में वे अंचलाधिकारी से बात कर अविलंब सड़क निर्माण में हो रहे बाधा को दूर करने का प्रयास करेंगे।

अन्य समाचार