सारण में 73 नए कोरोना पॉजिटिव, रसोइया की मौत

सारण में 73 नए कोरोना पॉजिटिव, रसोइया की मौत

सबसे अधिक जलालपुर में 13 मरीज मिले
सैम्पल जांच कार्य मे तेजी लाने पर जोर
छपरा। नगर प्रतिनिधि
सारण में कोरोना को ले हाहाकार मचा हुआ है। संक्रमण का फैलाव अब गांवों में तेजी से हो रहा है। गांव में काफी संख्या में पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं,इस कारण दहशत व भय का माहौल बन गया है। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के शिकार 73 नए पॉजिटिव मरीज सोमवार को पाए गए वहीं एक रसोइया की पीएमसीएच में मौत हो गयी। मृतका सदर प्रखंड के चकिया मध्य विद्यालय में कार्यरत थी। इसके साथ ही जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3220 हो चुकी है डॉक्टर,रेलकर्मी, वकील समेत अन्य सरकारी कर्मी भी जान गवां चुके हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक जिले में कोरोना के संक्रमण के कारण 12 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है जबकि गैर सरकारी आंकड़े के अनुसार 24 लोग कोरोना के कारण असमय काल के गाल में अबतक समा चुके हैं। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर 11 मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है।
जलालपुर बना हॉट जोन
जिला मुख्यालय से सटे जलालपुर प्रखंड में कोरोना का कहर दो दिनों से जारी है।सोमवार को भी पॉजिटिव पाए गए मरीजों में सबसे अधिक जलालपुर के 13 लोग शामिल हैं। सोनपुर में 10 पॉजिटिव मरीज पाए गए। बाकी स्थानों पर तीन-चार की संख्या में मरीज पाए गए हैं। कई प्रखंडों में एक भी मरीज नहीं मिले हैं। पहले से सभी प्रखंडों में प्रतिदिन एक सौ व्यक्तियों के सैंपल कलेक्शन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसे बढ़ाकर 200 कर दिया गया है। इसके अलावा प्रतिदिन किए गए सैंपल कलेक्शन की रैपिड एंटीजन कीट से जांच कर रिपोर्ट को कोविड-19 वेब पोर्टल पर अपडेट कर उसकी मुद्रित प्रति उपलब्ध कराने का निर्देश सिविल सर्जन ने दिया है।

अन्य समाचार