होम आइसोलेशन में आवासित मरीजों की चिकित्सीय सुविधा में होगा विस्तार

समस्तीपुर। कोविड-19 के संक्रमण से ग्रसित व्यक्तियों को होम आइसोलेशन की सुविधा प्रदान की गई है। होम आइसोलेशन में आवासित मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं एवं उनके स्वास्थ्य की देखभाल का लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है। इसे अत्यधिक प्रभावकारी बनाने के लिए प्रोजेक्ट स्टेप वन के सहयोग से टेलीमेड कोविड हेल्पलाइन का क्रियान्वयन किया गया है। टेलीमेड कोविड हेल्पलाइन के लिए स्टेप वन के द्वारा कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। कॉल सेंटर द्वारा होम आइसोलेशन में आवासित मरीजों को प्रत्येक दिन वॉयस रिस्पांस सिस्टम के माध्यम से कॉल किया जा रहा है। हेल्पलाइन के सुगम संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने जिलाधिकारी और सिविल सर्जन को पत्र लिखकर निर्देश जारी किया है। मरीजों की सूची प्रतिदिन प्रोजेक्ट स्टेप वन को देने का निर्देश

बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर दिया धरना यह भी पढ़ें
होम आइसोलेशन में आवासित मरीजों की सूची राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के डाटा पदाधिकारी द्वारा प्रतिदिन प्रोटेक्ट स्टेप वन को रात्रि में 8.30 बजे तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिया गया हैं। स्टेप वन उक्त डाटा के आधार पर आइवीआरएस आधारित ऑटोमेटेड कॉल आउट के माध्यम से होम आइसोलेशन में आवासीय मरीजों के स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी प्राप्त करेगा। आईवीआरएस से प्राप्त जानकारी के आधार पर चिन्हित इमरजेंसी के स्कोर स्टेप वन के चिकित्सकों द्वारा संबंधित मरीज से वार्ता कर संपुष्ट की जाएगी तथा इमरजेंसी के श्रेणी में चिन्हित करने की वजह भी स्पष्ट रूप से अंकित की जाएगी। गंभीर रूप से बीमार मरीजों की तैयार की जाएगी सूची
स्टेप वन के द्वारा उक्त प्रक्रिया के आधार पर तैयार की गई गंभीर रूप से बीमार मरीजों की सूची दिन में तीन बार बारह से दो बजे एवं संध्या चार बजे राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के डाटा पदाधिकारी के ईमेल पर उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही स्टेप वन प्रतिदिन सूची का प्रतिवेदन संध्या सात बजे राज्य स्वास्थ्य समिति को मेल पर उपलब्ध करानी है। चिकित्सकीय नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराई जाएगी सूची
स्टेप वन से प्राप्त सूची जिले के चिकित्सा नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराई जाएगी ताकि सूची में अंकित मरीजों से चिकित्सकीय नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त चिकित्सक वार्ता कर आवश्यकता अनुसार टेली मेडिकल कंसलटेंसी के माध्यम से उपचार कर सके। आवश्यकतानुसार उपचार के लिए संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती कराने के लिए निर्देशों पर समुचित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। डाटा पदाधिकारी द्वारा उक्त सूची राज्य स्तर आइसोलेशन सेंटर के अनुश्रवण के लिए गठित पांच दलों को भी उपलब्ध कराई जाएगा। सभी अनुश्रवण दल अपने संबंध जिलों से निरंतर संपर्क स्थापित कर उपयुक्त कंडिका में निहित निदेशों का अनुसरण करेंगे। एंबुलेंस की सुविधा होगी उपलब्ध
होम आइसोलेशन में रहने के दौरान अगर किसी मरीज की तबीयत बिगड़ती है तो उन्हें जिला चिकित्सकीय नियंत्रण कक्ष के द्वारा एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है तथा इसे सुनिश्चित कराने की दिशा में कार्रवाई करने की बात कही गई है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार