सब्जी व्यवसाई के परिजनों को दिया न्याय का भरोसा

लकड़ी नबीगंज के किशुनपुरा गांव के सब्जी व्यवसाई इंद्रजीत उर्फ बूटन की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की जानकारी मिलने पर सोमवार को स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने मृतक के घर पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी। सांसद ने घटना के बारे में परिजनों से जानकारी लेकर उन्हें न्याय मिलने का भरोसा दिया। पीड़ित परिजनों के प्रति सहानुभूति जताते हुए सांसद ने कहा कि वे परिजनों की हर संभव मदद करेंगे। सांसद ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि युवा व्यवसाई की हत्या से न केवल व्यवसाई का परिवार बल्कि पूरा क्षेत्र आहत है। सांसद ने कहा कि वे पुलिस विभाग के वरीय अधिकारियों से बात कर घटना में संलिप्त अपराधियों की अति शीघ्र गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल कर सजा दिलाने के लिए पहल करेंगे। रोहतास जिले के कछवा बाजार से सब्जी लेकर पिकअप से आ रहे युवा व्यवसाई की अपराधियों ने रंगदारी के लिए गोली मारकर हत्या कर दी थी। मौके पर बीजेपी नेता देवेशकांत सिंह, पप्पू सिंह, रामनाथ साह, जितेंद्र सिंह, त्रिभुवन सिंह, अनिल पासवान, मृत्युंजय पांडेय व उमेश शर्मा थे।

अन्य समाचार