फोन कर विधायक व बीडीओ को दी जान से मारने की धमकी

कुर्था, किजर। कुर्था विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा व प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार को असमाजिक तत्वों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने किजर थाना में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है। आरोपी प्रखंड क्षेत्र के किजर थाना क्षेत्र के कोठिया मानिकपुर गांव निवासी लालधर यादव बताया जाता है। ग्रामीणों के अनुसार युवक अपराधी किस्म का बताया जाता है। जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी को दूरभाष पर एक साथ जान से मारने की धमकी मिलने से प्रखंडवासी हतप्रभ है। आरोपी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। धमकी देने वाले उक्त युवक का दु:साहस देखिये पहले विधायक उसके बाद बीडीओ को फोन कर जातिसूचक शब्दों के साथ जान से मारने की धमकी दी।

नवगढ़ में नदी में डूबने से महिला की मौत यह भी पढ़ें
विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा ने इसकी सूचना दूरभाष से डीएम व एसपी को दी और उक्त अपराधी किस्म के युवक पर करवाई करने की मांग की। इस संबंध में विधायक ने बताया कि रविवार को पटना स्थित आवास पर था। रात्रि करीब साढ़े सात बजे मेरे सरकारी मोबाइल पर 9973460595 नंबर से फोन कर अपने को कोठिया मानिकपुर का लालधर यादव बताते हुये गांव में बिजली करंट से मरे भैंस के बारे में बताया। जिस पर हमने उसे इस बाबत बीडीओ से बात कर मरे भैंस का पोस्टमार्टम करा कर पशुपालक को सरकारी नियमानुसार उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इसके इतर अपराधी भद्दी भद्दी गालियां देने लगा और क्षेत्र में आने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद उसने कुर्था बीडीओ को भी जाति सूचक शब्दों के साथ गली देते हुये जान से मारने की बात कही। विधायक ने यह भी कहा कि इस तरह के दु:साहस करने वाले उक्त अपराधी युवक पर पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई करे। बीडीओ के आवेदन पर पुलिस आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए दबिश बढ़ा दी है। ग्रामीणों के अनुसार उक्त युवक गांव से फरार हो कर अपने सहयोगी के यहां शरण लिए हुए हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार