ऑनलाइन समारोह कर आइपा ने होनहार छात्रों को किया पुरस्कृत

अररिया। देश के प्रतिभावान बच्चों को नेशनल एजुकेशनल अवार्ड- 2020 से ऑल इंडिया प्रेसिडेंट अवॉर्ड डिश एसोसिएशन (आइपा) के द्वारा 12वें स्थापना दिवस के मौके पर ऑनलाइन समारोह आयोजित कर पूरे देश के विभिन्न राज्यों से मैट्रिक और इंटरमीडिएट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस आशय की जानकारी आइपा के राष्ट्रीय समन्वयक राशिद जुनैद आइपा के ऑफिसियल पेज के माध्यम से दी।

इस संदर्भ में आइपा के जिलाध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिभावान मैट्रिक और इंटरमीडिएट में सफल छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया जाता है। जिससे बच्चे आगे बढ़ कर देश व समाज का नाम रोशन कर सकें। वही जिला सचिव मु. इमरान ने कहा की इस बार कोविड-19 के कारण कार्यक्रम गूगल मीट एप के माध्यम से सभी बच्चों के साथ ऑनलाइन साझा किया गया। साथ ही इस कार्यक्रम को फेसबुक लाइव से सभी दर्शकों को दिखाया गया। जिसमें जिले से लगभग सैकड़ो बच्चों ने ऑनलाइन भाग लिया। आइपा देश के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित सदस्यों की संस्था है। जिसके सदस्य शिक्षा, स्वास्थ्य, स्काउट गाइड, सेना, पुलिस, कृषि आदि में बेहतर कार्य हेतु राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित सदस्य होते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त करने वाले बच्चों में फारबिसगंज के एसजी टीचिग सेंटर, फैंसी मार्केट के अनीस मंसूरी, राफिया अनम, आदिल रजा, रूपक कुमार, मो. दानिश, पायल कुमारी, रोशनी प्रवीण, पायल कुमारी, शबा प्रवीण, पूजा कुमारी, अमन अली, मो. शहबाज के अलावे जिलेभर से नाहिदा शाद, सुधांशु अजीत, रानी कुमारी सोनी, जुली कुमारी, पूजा कुमारी, आसिफा रानी, रूपम कुमारी, निकिता कुमारी, गौसिया तब्बसुम, आर्या कुमारी, साबिया प्रवीण, पायल कुमारी, पुरूषोत्तम कुमार, खुशी कुमारी, आरती कुमारी, सपना कुमारी, सोनल केशरी, प्रियम कुमारी, मंतसा प्रवीण, खुशी कुमारी, निकिता कुमारी, राजा उमर, लाइबा अंजुम, मो. रहमत, गुड्डी कुमारी, गजाला प्रवीण, तौसीफ बदुद, गुड़िया प्रवीण आदि शामिल है।
ऐतिहासिक श्रीगणेश महोत्सव स्थगित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार