बरैला चंवर के पानी में डूबने से युवक की मौत

भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बलहां अलीमर्दनपुर गांव के 45 वर्षीय युवक की सोमवार को बरैला चंवर के पानी में डूबने मौत हो गई। मृत युवक चन्द्रमा साह का पुत्र उमेश साह था। युवक के पानी में डूबने की सूचना मिलते हीं आसपास के लोग दौड़ पड़े। लोगों ने काफी प्रयास कर उसे चंवर के पानी से बाहर निकाला, तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। उसकी मौत से घर में कोहराम मच गया। मां कैलाशपति देवी व पत्नी शोभा देवी शव से लिपट कर चीत्कार करने लगी। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। उसके शुभचिंतक व आसपास के लोग परिजनों को सांत्वना देने में जुटे थे। ग्रामीणों ने बताया कि वह एक पैर से आंशिक रूप से दिव्यांग था। वह सोमवार को बरैला चंवर की तरफ शौच के लिए गया था जहां पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में चला गया, जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पूर्व मुखिया हरेश कुमार सिंह ने पीड़ित के घर पहुंच उसके परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने दुख की इस घड़ी में परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है। मौके पर पहुंचे संजय प्रसाद, प्रफुल्ल राज पांडेय सहित अन्य ग्रामीण परिजनों को सांत्वना देने में जुटे थे।

बेटी के हाथ पीले करने की हसरत अधूरी
उमेश साह की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहां मौजूद लोगों का कहना था कि उसकी मौत से बेटी के हाथ पीले करने की उसकी हसरत अधूरी रह गई। वह बड़े उत्साह से बड़ी बेटी सोनम की शादी की तैयारी कर रहा था। इसी वर्ष चार दिसम्बर को शादी होनी तय है। लेकिन, विधाता को कुछ और हीं मंजूर था। उसकी पत्नी पुत्री की शादी को लेकर रोते हुए कह रही थी कि अब उसकी बेटी की शादी कौन करेगा? उसकी शादी कैसे होगी? मृतक उमेश दो भाइयों में छोटा था। उसके बड़े भाई की मृत्यु पहले हीं हो चुकी थी। अब उसकी मौत से उसके बूढ़े पिता चन्द्रमा साह बुढ़ापे में दो बेटों के परिवार की जिम्मेवारियों का बोझ आ पड़ा है।

अन्य समाचार