शिक्षा और स्वास्थ्य पर राज्यस्तरीय वेबिनार का निर्णय

शिक्षा और स्वास्थ्य पर राज्यस्तरीय वेबिनार का निर्णय

वेबिनार के विचार मंथन से निकली अनुशंसा को राज्य व केंद्र सरकार को भेजने की सहमति
छपरा। हिंदुस्तान प्रतिनिधि
बिहार समाज विज्ञान अकादमी ने निर्णय लिया है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं जन स्वास्थ्य की समस्या पर शीघ्र हीं एक वेबिनार का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ डॉक्टर , प्रशासनिक पदाधिकारी सामाजिक एवम् नीति निर्धारण से जुड़े जनप्रतिनिधि तथा कार्यकर्ता अपने विचार व्यक्त करेंगे। वेबिनार के विचार मंथन से निकली अनुशंसाओं को केंद्र एवं विभिन्न राज्यों की सरकारों को लागू करने के लिए भेजा जाएगा। इस बात की जानकारी बिहार समाज विज्ञान अकादमी के प्रांतीय उपाध्यक्ष व जेपी विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो.(डॉ.)लाल बाबू यादव ने दी । बैठक का आयोजन ऑनलाइन गूगल मीट के द्वारा किया गया था। डॉ.यादव ने बताया कि वेबिनार में नई शिक्षा नीति की खूबियों और खामियों के साथ लोक स्वास्थ के विभिन्न आयामों खासकर कोरोना महामारी पर केन्द्रित होकर विमर्श किया जाएगा । ऑनलाइन बैठक कि अध्यक्षता अनुग्रह नारायण समाज विज्ञान संस्थान पटना के पूर्व निदेशक व शिक्षाविद् प्रो.(डॉ.) डीएन दिवाकर ने किया। बैठक में डॉ. हबीबुल्लाह अंसारी, डॉ. रघुनंदन शर्मा, डॉ अनिल कुमार राय,दीपक कुमार, रंजना दास,ज्योतिष कुमार , जी.शंकर व अन्य शामिल हुवे

अन्य समाचार