राशन मिला कि नहीं इसकी जांच करने का निर्देश दिया

नए राशन कार्ड के वितरण व खाद्य आपूर्ति को लेकर कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में डीएम अमित कुमार पांडेय ने सोमवार को समीक्षा बैठक की। इस दौरान डीएम ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी व संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से टीम का गठन कर नए राशन कार्डधारियों को राशन मिला कि नहीं इसकी जांच करने का निर्देश दिया। डीएम ने बाढ़ की विभिषका को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर खाद्यान वितरण का निर्देश दिया। कहा कि राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक बाढ़ की विभिषका के मद्देनजर लकड़ी नबीगंज, भगवानपुरहाट, गोरेयाकोठी, बसंतपुर, दरौली व सिसवन को प्राथमिकता के आधार पर खाद्यान उपलब्ध कराएं। डीएसओ प्रमोद कुमार ने डीएम को बताया कि अब-तक करीब 82.44 प्रतिशत राशन कार्ड का वितरण किया जा चुका है। इसके तहत सीवान अनुमंडल क्षेत्र में 37390 जबकि महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र में 10294 लोगों को नया राशन कार्ड उपलब्ध कराते हुए खाद्यान की आपूर्ति की गई है। शेष नए राशन कार्डधारियों को खाद्यान की आपूर्ति के लिए आवंटन की अधियाचना की गई है।

डीएसओ ने बताया कि खाद्यान आपूर्ति को सुचारु बनाने के लिए सीवान सदर अनुमंडल में 92 वहीं महाराजगंज अनुमंडल के तहत 81 नई अनुज्ञपित जारी की गई है। इधर, डीलर एसोसिएशन के अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि डीएम के निर्देश पर 20 अगस्त तक जुलाई माह का राशन वितरण किया जा रहा है। बचे खाद्यान का नए कार्ड धारकों को वितरित किया जा रहा है।

अन्य समाचार