बलहां एराजी के मुखिया के पक्ष में उतरा मुखिया संघ

बलहां एराजी पंचायत की मुखिया सुष्मिता देवी के पति हरेश कुमार के खिलाफ दर्ज एफआईआर की मुखिया संघ ने निंदा की है पंचायत के लोगों द्वारा कृषि समन्वयक शशिरंजन के खिलाफ की गई शिकायत के बारे में पूछताछ करने पर उन्होंने अपने समर्थकों द्वारा मिलकर उनके साथ मारपीट की गई और उनके गले का सोने का चेन व पचास हजार रुपए छीन लिए गए। लेकिन, कृषि समन्वयक ने उल्टे उनके व अन्य पांच लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने की झूठी एफआईआर दर्ज करा दिया गया। इस मामले को लेकर सोमवार को मनरेगा भवन में मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज साहनी के अध्यक्षता मुखियों की आपात बैठक हुई। इसमें सभी मुखियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए कृषि समन्वयक के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई करने की मांग की। मुखिया संघ के अध्यक्ष श्री सहनी ने कहा कि अगर कृषि समन्वयक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जायेगा। इसे लेकर मुखिया संघ की ओर से अध्यक्ष मनोज सहनी ने अन्य मुखियों के साथ बीडीओ डॉ. अभय कुमार को ज्ञापन सौंपा। सभी ने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा उनके ज्ञापन के आधार पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो मुखिया संघ इसके लिए आंदोलन करने को बाध्य होगा। मौके पर मुखिया राजीव कुमार, सुभाष सिंह, सुशील कुमार मिश्र, राजू प्रसाद, हरेश कुमार सिंह, हीरालाल मांझी, सुशील उपाध्याय, ओमप्रकाश ठाकुर, सत्येन्द्र राम, अनिल महतो, राजकिशोर प्रसाद, पवन सिंह व लालबाबू साह थे।

अन्य समाचार