कोरोना और बाढ़ के काल में नहीं होना चाहिए चुनाव

विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस भी तैयारियों में जुट गई है। सोमवार को जिले के प्रभारी व पूर्व एमएलसी लालबाबू लाल ने पार्टी के जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। साथ ही जिले में पार्टी की स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में कोरोना और बाढ़ ने हर तरफ तबाही मचा रखी है। लेकिन, भाजपा और जदयू की डबल इंजन वाली सरकार को जनता के दुख दर्द से कोई मतलब नहीं है। वह चुनाव के लिए बस दिखावे का सेवा कर रही है। उन्होंने कहा कि उनकी व्यक्तिगत राय है कि फिलहाल इस माहौल में चुनाव नहीं होना चाहिए। लेकिन, इसका निर्णय चुनाव आयोग को लेना है। कहा कि सबसे पहले राहुल गांधी ही कोरोना को लेकर सरकार को सतर्क किया था। लेकिन, तब सरकार अपने धुन में मस्त थी। लॉकडाउन में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि पार्टी जिले के सभी विधानसभा में उम्मीदवारों का चयन कर रही है। इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉ विधुशेखर पांडेय, विनयचंद्र श्रीवास्तव, महराजगंज से संभावित उम्मीदवार यशवंत सिंह चमन व अशोक सिंह समेत जिले के सभी विधानसभा से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य समाचार