जिले में मिले 30 कोरोना पॉजिटिव, घट रही संक्रमितों की संख्या

वहीं, सोमवार को कुल 3016 लोगों की जिले में जांच हुई, जिसमें एंटीजन किट से 2727 लोगों की जांच में मात्र 38 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। जिले के तीन प्रखंड क्षेत्र पटेढ़ी बंलसर, चेहराकलां एवं राजापाकर में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिले। इधर, कंटेनमेंट जोन में प्रशासनिक स्तर पर पूरी सख्ती बरती जा रही है। डीएम उदिता सिंह एवं एसपी गौरव मंगला ने सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं दी जाए। लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों से पूरी सख्ती से निबटा जाए। सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं एवं फिजिकल डिस्टेंस का हरहाल में पालन करें।


स्वास्थ्य विभाग बिहार के पोर्टल पर सोमवार को जारी सूची के अनुसार जिले में 30 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इधर, हाजीपुर सदर अस्पताल एवं जिले के सभी पीएचसी में एंटीजन किट से 2727 लोगों की कोरोना की जांच में 38 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं हाजीपुर सदर अस्पताल से संदिग्ध मिले 154 लोगों के सैंपल कलेक्ट कर कोरोना की जांच के लिए पटना के आएमआरआइ में भेजा गया है। रैपिड एंटिजेन किट से सोमवार को जिले में 3016 लोगों की जांच की गई। सदर अस्पताल में 204 लोगों की जांच की गई। जांच में 6 लोग पॉजिटिव मिले हैं। वहीं 198 लोग जांच में निगेटिव मिले हैं। प्रखंडों में एंटीजेन किट से की गई कोरोना की जांच में भगवानपुर में 155 लोगों की जांच में 154 निगेटिव एवं 1 पॉजिटिव, बिदुपुर में 96 लोगों की जांच में 97 निगेटिव एवं 1 पॉजिटिव एवं चेहराकलां प्रखंड में 154 लोगों की जांच में एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिले, सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।
वहीं देसरी में 102 लोगों की जांच में 100 निगेटिव एवं 2 पॉजिटिव, गोरौल में 148 लोगों की जांच में 147 निगेटिव व 1 पॉजिटिव, हाजीपुर सदर प्रखंड क्षेत्र में 88 लोगों की जांच में 86 निगेटिव एवं 2 पॉजिटिव, जंदाहा में 210 लोगों की जांच में 205 निगेटिव एवं 5 पॉजिटिव, लालगंज में 154 लोगों की जांच में 151 निगेटिव एवं 3 पॉजिटिव, महनार में 123 लोगों की जांच में 120 निगेटिव एवं 3 पॉजिटिव, महुआ में 224 लोगों की जांच में 221 निगेटिव एवं 3 पॉजिटिव, पटेढ़ी बेलसर में 135 लोगों की जांच में सभी निगेटिव, पातेपुर में 206 लोगों की जांच में 201 निगेटिव एवं 5 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
इसी तरह प्रखंडों में एंटीजेन किट से की गई जांच में राघोपुर में 240 लोगों की जांच में 239 निगेटिव एवं 1 पॉजिटिव, राजापाकर में 155 लोगों की जांच में सभी निगेटिव, सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में 103 लोगों की जांच में 101 निगेटिव एवं 2 पॉजिटिव तथा वैशाली प्रखंड क्षेत्र में 230 लोगों की जांच में 227 निगेटिव एवं 3 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। पॉजिटिव मिले सभी कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य विभाग की गहन निगरानी में रखा गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार