वाहन सहित कालाबाजारी का खाद्यान्न जब्त

मोतिहारी । पीपराकोठी के दक्षिणी ढेकहां पंचायत के हथियाही गांव में ग्रामीणों की सूचना पर डीलर के द्वारा कालाबाजारी में बेचने के लिए भेजे जा रहे खाद्यान्न व पिकअप गाड़ी जब्त कर लिया गया। मामले में सीओ सह एमओ भास्कर कुमार मंडल के आवेदन पर दो प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, पिकअप के गिरफ्तार चालक को पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के अनुसार 13 अगस्त को हथियाही के जनवितरण दुकानदार कैलाश प्रसाद के यहां से एक पिकअप गाड़ी चालक मुकेश कुमार 23 बोरा गेहूं व 16 बोरा चावल लेकर चला था। इसी बीच ग्रामीणों ने पिकअप.को रोक कर सीओ सहित पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे सीओ व थानाध्यक्ष राम एकबाली राय ने वाहन सहित खाद्यान्न को जब्त कर लिया। वहीं, चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। मामले मे जनवितरण दुकानदार, व्यापारी व चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही दुकानदार के अनुज्ञप्ति को रद करने हेतु विभाग को लिखा गया है।

ट्रक पर लदी यूरिया जब्त, जांच में जुटी पुलिस यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार