ऐतिहासिक श्रीगणेश महोत्सव स्थगित

अररिया। बिहार सरकार द्वारा एक बार पुन: राज्य में आगामी 06 सितंबर तक लॉकडाउन की घोषणा किये जाने के कारण शहर में होने वाले श्रीगणेश महोत्सव पर भी विराम लग गया है।

इस संबंध में श्रीलक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी एवं गणेश महोत्सव आयोजन सामिति के संयोजक पवन शर्मा,शिव कुमार अग्रवाल,मनोहर शर्मा ने बताया की कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन के कारण भव्य पैमाने पर होने वाले पांच दिवसीय श्रीगणेश महोत्सव का आयोजन रोक दिया गया है। उन्होंने कहा की मंदिर में सिर्फ महंत द्वारा ही भगवान श्री गणेश सहित अन्य देवी देवताओं की पूजा-अर्चना की जायेगी। मंदिर कमिटी के सदस्यों ने शहरवासियों से आह्वान किया की इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए अपने अपने घरों में ही रहकर सपरिवार भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना व आराधना करें।

खास बात की फारबिसगंज शहर में लगातार पांच दिनों तक होने वाले गणेश महोत्सव में ह•ारो की संख्या में शहरवासी गणेश प्रतिमा का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण करते है। मगर इस बार कोरोना के चलते राज्य सरकार ने बड़े धार्मिक आयोजनों पर रोक लगा दी है।
जिसके चलते बड़े आयोजन न होकर सिर्फ मंदिर के पुजारी द्वारा ही पूजा अर्चना करने का निर्णय आयोजन कमिटी ने लिया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार