आरोपित को पकड़ने असांव आई झारखंड पुलिस ने की छापेमारी

सिवान। नौकरी का झांसा देकर यौन शोषण करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित जितेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार करने के लिए रविवार की शाम असांव थाना की छापेमारी टीम के साथ झारखंड पुलिस गहिलापुर पहुंची, लेकिन पुलिस के आने की भनक मिलते ही आरोपित घर छोड़ फरार हो गया। इस संबंध में झारखंड के एएसआइ एसेन पड़िया ने बताया कि झारखंड के धनबाद थाना क्षेत्र के नयानगर मेढ़ा गांव निवासी एक महिला ने आवेदन देकर बताया कि मेरे पति के बड़े भाई नया प्राथमिक विद्यालय में पारा शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। दो वर्ष पहले मेरे भसुर के विद्यालय में सरकारी शिक्षक के पद पर सिवान जिला के असांव थाना के गहिलापुर निवासी जितेंद्र प्रसाद नौकरी करने आया था। वह आजाद कॉलोनी में रहता था। मेरे भसुर के साथ घर आने जाने के क्रम में नजदीकी बढ़ गई। इसी दौरान उसने मेरा मोबाइल नंबर लेकर मेरे पति के खिलाफ मुझे भड़काने लगा तथा नौकरी का झांसा देकर अपने घर बुलाकर मेरे साथ संबंध बनाकर मोबाइल से अश्लील फोटो व वीडियो बना लिया। इसके बाद संबंध का दबाव हमेशा बनाने लगा और वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देने लगा। इसके बाद जब मैंने जितेंद्र से शादी करने की बात कही तो मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। इस संबंध में असांव थानाध्यक्ष इंद्रदेव महतो ने बताया कि झारखंड पुलिस के साथ असांव पुलिस की टीम आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए गई थी, लेकिन आरोपित फरार हो गया। उसके स्वजनों को जल्द से जल्द थाने में हाजिर कराने की चेतावनी दी गई है।

धार्मिक स्थल व बसों के परिचालन पर रोक, खुलेंगी सभी दुकानें यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार