लॉकडाउन उल्लंघन को ले 13 दुकानें की सील

प्रशासन द्वारा सील की गई एक दुकान में कई ग्राहक एवं दुकानदार अंदर ही बंद हो गए जिन्हें बाद में निकाला गया ।

जिला प्रशासन ने महुआ को कंटेनमेंट जोन में रखा है। कंटेनमेंट जोन होने के बावजूद महुआ में फल की दुकानें खुली रहती है, वहीं हाट बाजार भी लगता है। इसके अलावा राशन की कई दुकानें खोलकर बिक्री की जाती है। इसको लेकर अन्य व्यवसायी भी धीरे-धीरे अपनी दुकानें खोलने लगे। इसी क्रम में महुआ-पातेपुर रोड में खुली कपड़े की आधा दर्जन से अधिक दुकानों को महुआ पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन ने मिलकर सील कर दिया। महुआ गांधी चौक पर दो एवं गोला रोड में पांच दुकानें सील की गयीं। इसी क्रम में एक दुकानदार दुकानदार खोल कर बिक्री कर रहा था कि पुलिस के आने की भनक लगते ही दुकानदार ने गाहक को अंदर कर शटर गिरा दी। प्रशासन ने उक्त दुकान को खुला देख उसे सील कर दिया ।
जिले में मिले 30 कोरोना पॉजिटिव, घट रही संक्रमितों की संख्या यह भी पढ़ें
दुकान सील होने के एक घंटे के बाद लोगों ने प्रशासन को सील की गई दुकान के अंदर तीन लोगों के बैठे होने की सूचना दी। लगभग तीन घंटे के बाद उन्हें निकाला गया। दुकान सील करने के क्रम में दवा की दुकान के अलावा जांच घर को भी बंद करा दिया गया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार