ट्रक पर लदी यूरिया जब्त, जांच में जुटी पुलिस

मोतिहारी । आदापुर प्रखंड के बरवा चौक के उर्वरक प्रतिष्ठानों पर विभिन्न थानों की पुलिस ने छापेमारी की। इसकी जानकारी डीएसपी संजय कुमार झा ने दी। बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए बार्डर सील है। इसके बावजूद उर्वरक माफिया का नेटवर्क इन दिनों सक्रिय हो गया था। जिसको लेकर अनुमंडल प्रशासन ने गुप्त सूचना के आधार पर घेराबन्दी कर जांच शुरू किया। एसडीओ आरती कुमारी के निर्देश पर चिहित प्रतिष्ठानों और उर्वरक माफियाओं के गुप्त गोदामों पर आदापुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, नकरदेई उदय पासवान व हरपुर कृष्णनंदन शर्मा ने सदल छापेमारी किया। इस दौरान भारी मात्रा में ट्रक सहित उर्वरक जब्त किया। पुलिस ने दुकान और गोदाम को सील कर दिया है। इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गयी है। चर्चा है कि उर्वरक प्रतिष्ठान का निबंधन रद्द है। पैक्स के माध्यम से भारतीय किसानों को उपलब्ध होने वाला यूरिया उर्वरक जब्त किया गया है। बताते हैं कि उर्वरक माफियाओं का तार सीमावर्ती रक्सौल, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, पटना से जुड़ा है। डीएसपी श्री झा ने बताया कि फिलहाल तस्करी का उर्वरक कहना जल्दीबाजी होगी। संबंधित विभाग आवश्यक कागजातों का जांच कर रहा है। जांच रिपोर्ट आने के उपरांत बताया जाएगा उर्वरक किसका है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार