कंटेनमेंट जोन को छोड़ शहर में नियंत्रित ढंग से खुलीं दुकानें

हालांकि शॉपिग मॉल, सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिग पुल, ऑडिटोरियम, खेल संस्थान, धार्मिक स्थल आदि बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 6 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। इसके साथ ही डीएम उदिता सिंह ने जरूरी आदेश जारी कर दिया है।

प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी देते हुए एडीएम जितेंद्र कुमार साह ने बताया कि कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य जगहों पर सभी तरह की दुकानें एवं प्रतिष्ठानें सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक खुलेंगी। लेकिन रेस्टूरेंट, ढ़ाबा, भोजनालय आदि केवल होम डिलीवरी या टेक-अवे सर्विस दे सकते हैं। दूध , फल, सब्जी की दुकानें और मंडी, मांस एवं मछली की दुकानें सुबह 6 बजे से 10 बजे तक तथा शाम 3 बजे से 6 बजे तक ही खुलेंगी। रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि क‌र्फ्यू जारी रहेगा। निजी कार्यालय पचास प्रतिशत कर्मियों की उपस्थिति के साथ संचालित किए जा सकेंगे।
लॉकडाउन उल्लंघन को ले 13 दुकानें की सील यह भी पढ़ें
उन्होंने बताया कि दुकानें एवं प्रतिष्ठानों के संचालन में मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा। सभी काउंटर पर दुकानदारों को साबुन और सैनिटाइजर अपने कर्मियों एवं आगंतुकों के लिए निशुल्क उपलब्ध कराना होगा। इसके साथ ही दो गज फिजिकल डिस्टेंसिग पालन के लिए सफेद घेरा अंकित कराना अनिवार्य किया गया है। सर्दी-खांसी वाले कर्मी काम नहीं करेंगे तथा उन्हें काउंटर तक जाने की अनुमति नहीं होगी। इन सभी निर्देशों का अनुपालन कराने के लिए सभी एसडीओ एवं एसडीपीओ को अधिकृत किया गया है। इसके उल्लंघन पर वह जिम्मेवारी निर्धारित करते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा एपिडेमिक डिजीजेज एक्ट की धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की करेंगे। आम लोगों से अपने निकट के दुकानों से ही खरीदारी करने की अपील की गई है। हाजीपुर शहर में 6 कंटेनमेंट जोन हुए समाप्त, 20 अन्य की तैयारी
जागरण संवाददाता, हाजीपुर : शहर में कोरोना मरीजों के पाए जाने पर बनाए गए 6 कंटेनमेंट जोन को सोमवार को समाप्त कर दिया गया। इसके साथ ही यहां अनेक स्थानों पर लगाए गए बैरकेटिग भी हटा लिये गए। लेकिन शहर के विभिन्न हिस्से में 20 नए संक्रमित मरीज पाए जाने पर इन इलाकों को चिन्हित करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। एडीएम ने बताया कि मरीजों के मकानों के आसपास अब छोटे कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे। जिससे आम लोगों को परेशानी नहीं हो इसका ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 176 कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे, जिसमें 14 दिनों की अवधि पूरे कर लेने वाले 146 कंटेनमेंट जोन को समापत कर दिया गया है। फिलहाल केवल 30 कंटेनमेंट जोन कार्यरत है। जिले में अभी तक 2961 पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिसमें 2052 स्वस्थ हो चुके हैं और 887 एक्टिव केस हैं। जिले में अभी तक 21 कोरोना मरीजो की मौत हुई है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार