अतिशीघ्र ही जिले को मिलेगा दो और पार्क

जहानाबाद। चुनौतियों को अवसर में तब्दील कर जिला विकास के पथ पर अग्रसर है। जिलाधिकारी नवीन कुमार ने शहर के सौंदर्यीकरण एवं नागरिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई पार्क का निर्माण कराने का लक्ष्य निर्धारित कर रखा है। गांधी मैदान में निर्मित पार्क का आम आवाम लाभ भी उठाने लगे हैं। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि अनुमंडल कार्यालय के समीप अब्दुल कलाम चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त स्पोर्टस कॉम्पलेक्स के निकट आधुनिक पार्क का निर्माण कार्य शीघ्र हीं प्रारंभ किया जाएगा। पार्क निर्माण हो जाने से शहरी क्षेत्र में सौन्दर्यीकरण को गति मिलेगी। शहर से गुजरने वाले पर्यटकों एवं आम नागरिकों के लिए एनएच-83 के बगल में सदर अस्पताल के निकट यूरिनल का भी निर्माण किया गया है। कारगिल चौक एवं फिदा हुसैन मोड़ के निकट सार्वजनिक शौचालय निर्माण की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गयी है। कारगील चैक, अरवल मोड़, काको मोड़ एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर एलइडी लाइट युक्त हाइमास्ट लाइट द्वारा उचित प्रकाश की व्यवस्था की गयी है। शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाये रखने में शहर वासियों का भी सहयोग अपेक्षाकृत मिल रहा है।

20 लीटर शराब के साथ चार गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार