कंटेनमेंट जोन का एसडीएम ने किया निरीक्षण

शिवहर। जिले में रोजाना सामने आ रहे कोरोना मरीज चिता का सबब बनी है। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से एहतियातन सुरक्षात्मक कार्रवाई की जा रही ताकि संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके। इसके तहत होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पॉजिटिव के आस पास कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं वहीं उन संबंधित मरीजों की आवश्यक देख रेख की जा रही। इसी क्रम में सोमवार को एसडीएम आरिफ अहसन ने नगर पंचायत वार्ड 15 में बने कंटेनमेंट जोन का जायजा लिया। वहीं कोरोना संदिग्ध से आवश्यक पूछताछ की। दवाएं मिल रहीं या नहीं। स्वास्थ्य कर्मी संपर्क कर रहे अथवा नहीं। वहीं इस दौरान नसीहतें दी गईं कि जरुरी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। जरुरी मास्क एवं शारीरिक दूरी को लेकर हमेशा अलर्ट रहने का निर्देश दिया।

पोखर में डूबने से अधेड़ की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार